गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के अनुसार बबिता मिश्रा मूल रूप से छपरा बिहार की रहने वाली हैं और एम्स के गायत्री नगर में मकान बनवाकर रहती हैं। उनके पति संजीत थल सेना में और वर्तमान में लेह में तैनात हैं। बबिता का कहना है कि मूल रूप से देवरिया के सलेमपुर निवासी उदय नारायण यादव लखनऊ में वर्तमान में रहता है। उसने कुछ वर्ष पहले रामगढ़ उर्फ रजही में एक जमीन दिखाया और एडवांस 6 लाख ले लिया। बाद में जमीन विवादित निकल गया। तब उदय ने एक लाख वापस दिया लेकिन बाकी का 5 लाख नही दे रहा है और धमकी दे रहा है। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।
रेलवे में जॉब दिलाने के नाम पर 14 लाख की जालसाजी
एम्स थाना पुलिस ने सर्वेश कुमार व अनुपम के खिलाफ रेलवे में जॉब दिलाने के नाम पर 14 लाख की जालसाजी करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एडीजी के निर्देश पर सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। भिंडिया बड़ा चांदगंज निवासी अरुण कुमार ने तहरीर में बटाया है कि वह 2010 में चिनहट लखनऊ के अमित्य यूनिवर्सिटी में कार्यरत थे। वहीं पर उसकी मुलाकात असिस्टेंट डिपार्टमेंट सर्वेश कुमार से हुई। सर्वेश ने कहा कि उनका एक परिचित है जो रेलवे में जॉब दिला देगा। जिसके बाद अरुण ने अपनी पत्नी वंदना श्रीवास्तव और साले मोहित की जॉब के लिए 14 लाख रुपए सर्वेश के कहने पर अनुपम के एकाउंट में भेज दिया। बाद में दोनो ने उसे सेलरी स्लिप दी जो फर्जी निकली। पुलिस अब केस दर्ज कर जांच कर रही है।