गोरखपुर (ब्यूरो)। परीक्षा के सकुशल आयोजन से उत्साहित कुलपति प्रो। राजेश ङ्क्षसह ने कहा कि 24 फरवरी तक प्रथम सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं करा ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि

प्रदेश के कई यूनिवर्सिटीज ने परीक्षाएं स्थगित कर दी, लेकिन गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्रहित में परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया गया। शासन की ओर से परीक्षा को रोकने या

स्थगित किए जाने का कोई आदेश भी नहीं था। सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। ऐसा किए जाने से यूनिवर्सिटी का

अकादमिक सत्र समय से सम्पन्न हो जाएगा। परीक्षाओं को शुचितापूर्वक कराने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों के जरिये आनलाइन मानिटङ्क्षरग की

गई। रविवार को कोई परीक्षा नहीं होगी।

74 महाविद्यालयों को आनलाइन जुडऩे की दी गई चेतावनी

परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर ङ्क्षलक के माध्यम से यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराना था। इसे लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए सख्त निर्देश के बावजूद 74

परीक्षा केंद्र यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए ङ्क्षलक से नहीं जुड़े। इन परीक्षा केंद्रों की सूची चेतावनी के साथ यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। केंद्रों को शनिवार की शाम

तक अनिवार्य से जुडऩे के लिए कहा गया है। कुलपति ने बताया कि ङ्क्षलक से न जुडऩे वाले केंद्रों की कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की

जाएगी।

कल होने वाली परीक्षाएं

पहली पाली (सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक) : प्राचीन इतिहास के द्वितीय कोर्स

द्वितीय पाली (1 बजे से 3.30 बजे तक) : वनस्पति विज्ञान, गणित, वाणिज्य, बैंङ्क्षकग एंड इंश्योरेंस तथा बीबीए के द्वितीय कोर्स की परीक्षा।