- मुंबई और पनवेल जाने वाले पैसेंजर्स की राह होगी आसान

- कम होगी ट्रेंस की मारामारी, फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

GORAKHPUR: कोविड एरा के बाद अब लोगों की आवाजाही का सिलसिला शुरू हो गया है। फेस्टिव सीजन भी करीब है, ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने और पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेंस को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेंस पहले से चलाई जा रही स्पेशल और क्लोन ट्रेनों के अलावा चलाई जाएंगी। इन गाडि़यों में स्लीपर के 9, एसी थ्री के 3, एसी 2 के एक कोच समेत कुल 23 कोच लगाए जाएंगे। इन ट्रेंस में भी सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे।

5.30 पर गोरखपुर से छूटेगी एलटीटी स्पेशल

गोरखपुर से 05063 गोरखपुर-एलटीटी वीकली स्पेशल गाड़ी 28 सितम्बर से अगली सूचना तक गोरखपुर से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 15063 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस के संचलन दिन, ठहराव और समय पर चलाई जाएगी। 05063 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल गाड़ी हर सोमवार को गोरखपुर से 5.30 बजे छूटकर आनन्दनगर से 6.25 बजे, नौगढ़ से 7.02 बजे, शोहरतगढ़ से 7.32 बजे, बढ़नी से 8.05 बजे, तुलसीपुर से 8.35 बजे झारखंडी से 9.04 बजे, बलरामपुर से 9.18 बजे, गोंडा से 9.40 बजे, बाराबंकी से 13.05 बजे, लखनऊ से 14.20 बजे छूटकर कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, दूसरे दिन विदिशा, हबीबगंज, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, कल्याण और थाड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 16.00 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

एलटीटी से 17.50 पर छूटेगी गाड़ी

05064 एलटीटी-गोरखपुर वीकली स्पेशल गाड़ी 29 सितम्बर से अगली सूचना तक हर मंगलवार को एलटीटी से चलाई जाएगी। यह स्पेशल गाड़ी 15064 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के संचलन दिन, ठहराव व समय पर चलेगी। सीपीआरओ ने बताया कि 05064 एलटीटी-गोरखपुर वीकली स्पेशल गाड़ी हर मंगलवार को एलटीटी से 17.50 बजे छूटकर थाणे, कल्याण, दूसरे दिन भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, विदिशा, झांसी, उरई, कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों पर रूकते हुए लखनऊ से 19.55 बजे, बाराबंकी से 20.38 बजे, गोंडा से 22.25 बजे, बलरामपुर से 23.10 बजे, झारखंडी से 23.19 बजे, तुलसीपुर से 23.45 बजे, तीसरे दिन बढ़नी से 00.44 बजे, शोहरतगंज से 01.11 बजे, नौगढ़ से 01.40 बजे और आनन्दनगर से 02.40 पर छूटकर सुबह 4.30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

तीन दिन चलेगी पनवेल स्पेशल

05065 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल गाड़ी 29 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल गाड़ी नियमित गाड़ी सं। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस के संचलन दिन, ठहराव व समय पर चलाई जाएगी। 05063 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल गाड़ी गोरखपुर हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को गोरखपुर से 05.30 बजे छूटकर आनन्दनगर से 06.25 बजे, नौगढ़ से 07.04 बजे, शोहरतगढ़ से 07.32 बजे, बढ़नी से 08.05 बजे, तुलसीपुर से 08.35 बजे, झारखंडी से 09.04 बजे, बलरामपुर से 09.18 बजे, गोंडा से 10.40 बजे, बाराबंकी से 13.07 बजे, लखनऊ से 14.20 बजे छूटकर कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, दूसरे दिन विदिशा, हबीबगंज, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए 16.20 पर पनवेल पहुंचेगी।

पनवेल से 17.50 पर छूटेगी ट्रेन

05066 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी 30 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल गाड़ी नियमित गाड़ी सं। 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस के संचलन दिन, ठहराव व समय पर चलाई जाएगी। 05066 पनवेल- गोरखपुर स्पेशल गाड़ी पनवेल से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को पनवेल से 17.50 बजे छूटकर कल्याण, नासिक रोड, दूसरे दिन भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, विदिशा, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ से 19.55 बजे, बाराबंकी से 20.38 बजे, गोंडा से 22.25 बजे, बलरामपुर से 23.10 बजे, झारखंडी से 23.19 बजे, तुलसीपुर से 23.47 बजे, तीसरे दिन बढ़नी से 00.44 बजे, शोहरतगंज से 01.11 बजे, नौगढ़ से 01.40 बजे और आनन्दनगर से 02.40 बजे छूटकर 4.30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर से 5.30 पर होगी रवाना

05067 गोरखपुर-बान्द्रा टíमनस वीकली स्पेशल गाड़ी 30 सितम्बर से अगली सूचना तक हर बुधवार को गोरखपुर से चलाई जाएगी। यह स्पेशल गाड़ी नियमित गाड़ी सं। 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टíमनस एक्सप्रेस के संचलन दिन, ठहराव व समय पर चलाई जाएगी। 05067 गोरखपुर-बान्द्रा टíमनस वीकली स्पेशल गाड़ी हर बुधवार को गोरखपुर से 05.30 बजे छूटकर, आनन्दनगर, नौगढ़, शोहरतगढ़, बढ़नी, झारखंडी, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी के रास्ते अगासोड, विदिशा, हबीवगंज, इटारसी जं., हरदा, खण्डवा, भुसावल, जलगांव, नंदूरवार, उधना, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकते हुए 19.10 पर बांद्रा पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 2 अक्टूबर से अगली सूचना तक हर शुक्रवार को बान्द्रा टíमनस से चलाई जाएगी। यह बान्द्रा टíमनस से 00.20 बजे चलकर सेम रूट से होते हुए 17.35 पर गोरखपुर पहुंचेगी।