गोरखपुर (ब्यूरो)। कौड़ीराम व आसपास

ठेलों पर नहीं फॉलो हो रही सोशल डिस्टेंसिग

क्षेत्र में कोरोना को लेकर लोग जागरुक नहीं दिखे। कौड़ीराम और आसपास क्षेत्र में बिना मास्क के लोग टहल रहे थे और दुकानों पर खरीददारी कर रहे थे। ठेलों पर लोगों की भीड़ थी। यहां जो आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली थी। वहां भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था। दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज कर सामान देने में लगे हुए थे। ग्राहक भी इसको लेकर जागरुक नहीं दिख रहे थे। एरिया के लोगों को दो गज की दूरी और मास्क लगाने और सेनेटाइजर के प्रयोग के लिए अवेयर किया जा रहा है, लेकिन लोग बिना मास्क के ही बाहर निकल रहे है। शुक्रवार को कस्बे में कई दुकानों और प्रतिष्ठानों पर बिना मास्क के खरीददारी करते हुए मिले। दुकानदार भी बिना मास्क के ही थे। दो गज की दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।

सहजनवा व आसपास

चाय की दुकानों पर लग रही भीड़

सहजनवा में भी लोग बिना मास्क के ही घरों से धड़ल्ले से निकल रहे है। कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, सरकार इससे निपटने के लिए नाइट कफ्र्यू लगाया है। मगर सहजनवा के तहसील रोड व थाने चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम जब पहुंची तो लोग बिना मास्क के पास में बैठ कर चाय पीते नजर आए। टीम जब तहसील सहजनवा पहुंची तो वहा एसडीएम के दफ्तर के बाहर भी लोग बिना मास्क घूमते नजर आए। बाजार में कई लोग बिना वजह के भी घूम रहे थे। कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही साफ देखी जा रही थी। देश मे भले ही दिन-प्रतिदिन कोरोना केसेज बढ़ रहे है। लेकिन लोग दो गज की दूरी तो दूर मास्क भी भूल गए है। सड़को पर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे है।

झंगहा व आसपास

दो गज की दूरी भूल गए लोग

क्षेत्र के चौराहों, कस्बों, बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर बूढ़े, बच्चे, नौजवान की भीड़ देखी गई। हांलाकि लोग मास्क का भी प्रयोग कर रहे हैं। चौराहे, कस्बे व बाजारों में दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। दो गज की दूरी, मास्क बहुत ही जरूरी, इस महामंत्र को लोग भूल गए थे। ऐसी लापरवाही ग्रामीण इलाकों के लिए विकट संकट हो सकती है। बाजार में कई लोग बिना वजह के भी घूम रहे थे। कई लोग बाजार में बिना मास्क के भी नजर आए। कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही साफ देखी जा रही थी। पुलिस की ओर से कोई सख्ती नहीं की जा रही थी। इतना ही नहीं दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठ कर बिना मास्क के युवक जाते हुए दिखाई दिए। दुकानों, ठेलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था।