चौरीचौरा शताब्दी समारोह

लगाई गई अतिरिक्त फोर्स, भीड़भाड़ को नियंत्रित करेगी

GORAKHPUR:

चौरीचौरा शताब्दी समारोह को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आरपीएफ और जीआरपी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। चौरीचौरा रेलवे स्टेशन और रेलवे क्रासिंग पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। एसपी रेलवे डॉ। बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि चौरीचौरा शताब्दी समारोह में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं भीड़भाड़ को नियंत्रण रखने के लिए थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा तीन उप निरीक्षक, 19 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल और तीन महिला कांस्टेबल की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। वहीं आरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट आरवी सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन से आरपीएफ और आरपीएसएफ के करीब 40 जवान लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल से भी अतिरिक्त फोर्स आएगी। सभी जवान स्टेशन के अलावा रेल लाइन पर निगरानी रखेंगे। आरपीएफ और आरपीएसएफ का बैंड पार्टी भी मौजूद रहेगी।

-------------

रेलवे लाइन के किनारे न खड़े हों

एनई रेलवे प्रशासन ने चौरीचौरा में शताब्दी समारोह को लेकर कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। इस मौके पर चौरीचौरा रेलवे स्टेशन के निकट शहीद स्मारक आने वाले पर्यटकों और यात्री से रेलवे प्रशासन ने अपील है कि रेल लाइन पर और उसके किनारे न खड़े हों तथा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल उपरिगामी पुल का प्रयोग करें। लेवल क्रासिंग से ही सावधानी पूर्वक रेल लाइन पार करें।