गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कूड़ा बीनने वालों और सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया था। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में नगर निगम के नए सदन भवन में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी ने बताया कि ज्यादातर का स्वास्थ्य ठीक मिला है। जिनकी बीपी बढ़ी है या कोई अन्य समस्या है तो उन्हें परीक्षण के बाद दवाएं दी गईं। शिविर आने वाले दिनों में फिर लगाया जाएगा। डॉ। प्रतीक, डॉ। एके वर्मा, अफरोज आलम, रेनू सिंह, शिवम सिंह, सबिस्ता नूर, वसीम खान, शािकर अली आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण में योगदान दिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त आरबी सिंह, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, सहायक नगर आयुक्त डा। मणिभूषण तिवारी, अविनाश प्रताप सिंह, लेखाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, ब्रजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

आपदा में काम करने के तरीके बताए

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने नगर निगम के नए सदन भवन के हाल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जवानों ने बताया कि आपदा के समय किस तरह खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की मदद की जाती है।

अचानक महेवा स्टोर पहुंचे नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अविनाश सिंह गुरुवार को अचानक महेवा स्टोर पहुंच गए। उन्होंने महेवा स्टोर में खड़े वाहनों के साथ ही अभिलेखों का निरीक्षण किया। कुछ दिनों पहले चालक पद पर तैनात व स्टोर का प्रभार देख रहे फजले रिजवान को हटाया गया था। उनकी जगह ज्ञानेंद्र सिंह लिपिक को जिम्मेदारी दी गई है। नगर आयुक्त ने सभी से ईमानदारी व मेहनत के साथ काम करने को कहा। नगर आयुक्त ने प्रेमचंद पार्क के पास बने स्टोर का भी निरीक्षण किया।