गोरखपुर (ब्यूरो)।विभाग का दावा है कि जून और जुलाई में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है, लेकिन मई माह में बारिश के चलते मलेरिया विभाग सतर्क हो गया है। डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिला अस्पताल में 10 बेड रिजर्व कर लिया है। वहीं, सभी ब्लाक के पीएचसी और सीएचसी भी बेड रिजर्व किए गए हैं और पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है।

तीन-तीन टीमें बनाई गई

मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि बारिश को देखते हुए मच्छरजनित बीमारियों को लेकर तीन-तीन टीमें बनाई गई हैं। इसके लिए चार-चार इंस्पेक्टर लगा गए हैं। पिछले साल जिन इलाके में डेंगू के मरीज ज्यादा मिले थे। उन जगहों पर मॉनीटरिंग की जा रही है। लाल डिग्गी एरिया के बसंतपुर में टीमें सोर्स रिडेक्शन के साथ लोगों को जागरुक किया जा रहा है। बताया कि जून और जुलाई में डेंगू के लार्वा पहनते हैं।

हाईलाइट्स -

- लोगों से अपील की है कि घरों के पास पानी को एकत्र न होने दें।

- साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

- जांच के लिए रैपिड किट उपलब्ध है।

- जिला अस्पताल में एलाइजा जांच कराई जा रही है।