- सोमवार को जिले में चलेगा वैक्सीनेशन का महाभियान

GORAKHPUR:

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन स्पीड पकड़े हुए है। 6 सितंबर (सोमवार) को एक बार फिर मेगा वैक्सीनेशन होगा। इसमें 94 हजार 500 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट फिक्स किया गया है। सीएमओ ऑफिस की मानें तो मेगा वैक्सीनेशन के लिए 185 बूथ बनाए गए है। 94,500 लोगों का वैक्सीनेशन कर गोरखपुर एडमिनिस्ट्रेशन और हेल्थ डिपार्टमेंट एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

गोरखपुर को मिलीं 89 हजार डोज

हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिशियल्स की मानें तो मेगा वैक्सीनेशन के लिए गोरखपुर को 89 हजार डोज मिली हैं। जबकि 13 हजार डिपार्टमेंट के स्टॉक में थीं। इस प्रकार 1 लाख दो हजार वैक्सीन हेल्थ डिपार्टमेंट के पास हैं। इस प्रकार वैक्सीनेशन में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी।

180 से अधिक टीमें बनाई

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया, कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। सभी बूथों पर वैक्सीनेशन का वितरण कर दिया गया है। ताकि वैक्सीन की किल्लत न हो सके। वैक्सीनेशन के लिए 180 से अधिक टीमें बनाई गई हैं और 250 वैक्सीनेटर की तैनाती की गई है।

नाव और बाइक से जा रहे वैक्सीन लगाने

मेगा अभियान के लिए तैयारी पूरी है। बाढ़ ग्रसित इलाके में हेल्थ कर्मी नाव से वैक्सीन लगाने जाएंगे। साथ ही जहां पर कम पानी है। वहां पर बाइक से टीमें जाकर वैक्सीनेशन करेंगी। खजनी, कौड़ीराम, ब्रहृापुर, डेरवा, बांसगांव आदि के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीके लगाए जा रहे हैं।

-------------

एक नजर में अब तक महाभियान

तारीख ---- वैक्सीनेशन

25 जून 28,517

24 जून 31,202

23 जून 25,544

22 जून 28,105

21 जून 26,987

21 जून 26,987

23 जून 25,544

24 जून 32,202

25 जून 28,517

5 जुलाई 26,003

6 जुलाई 25,127

22 जुलाई 20,825

23 जुलाई 26,052

26 जुलाई 23,629

30 जुलाई 21,420

3 अगस्त 61,897

9 अगस्त 25,357

12 अगस्त 21,005

19 अगस्त 33,161

26 अगस्त 24,712

31 अगस्त 44,991

2 सितंबर 48,991

3 सितंबर 23,469

एक नजर में वैक्सीनेशन

19,67,013 का हुआ वैक्सीनेशन

16,01,450 को लगी पहली डोज

3,65,563 को लगी सेकेंड डोज

10,60,356 पुरुषों का वैक्सीनेशन

9,05,685 महिलाओं का वैक्सीनेशन

17,27,357 को लगी कोविशील्ड

2,39,656 को लगी को-वैक्सीन

(नोट: फैक्ट कोविन पोर्टल के अनुसार 16 जनवरी से 5 सितंबर तक के हैं.)