गोरखपुर (ब्यूरो)।इन डेटा के एनालिसिस से ही पता चल सकेगा कि किन सेवाओं पर विशेष जोर देना है और किन सेवाओं की कमियों को दूर करना है। यह बातें एडी हेल्थ डॉ। आईवी विश्वकर्मा ने कहीं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के गोरखपुर और बस्ती मंडल के प्रोग्राम मैनेजर्स व डिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर्स और उनकी टीम के तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन सेमिनार के शुभारंभ कार्यक्रम में अपनी बातें रख रहे थे।

तीन दिन का सेमिनार

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में यह काफी अहम है। इस दिशा में हेल्थ डिपार्टमेंट काम कर रहा है ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल सके। एक निजी होटल में तीन दिनों तक प्रस्तावित इस सेमिनार के जरिए सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वह डेटा का एनालिसिस सीख कर बेहतर नियोजन करने व कार्य योजना बनाने में अपना योगदान दें। मिशन के डिवीजन कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय ने बताया कि सेमिनार में डेटा के इस्तेमाल और उसके सही एनालिसिस के तरीके सिखाए जा रहे हैं। साथ ही डेटा के विभिन्न प्रामाणिक स्रोतों के जरिए हेल्थ में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न पोर्टल्स के गैप एनालिसिस का तरीका भी सिखाया जा रहा है।

पोर्टल की दी जानकारी

एनालिसिस के जरिए मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना बनाना और इसमें डेटा के इस्तेमाल के तरीके भी बताए जा रहे हैं। डॉ। प्रीति सिंह ने बताया कि सेमिनार की खास बात यह है कि इसमें किसी प्रोग्राम विशेष के मैनेजर को भी सभी प्रोग्राम के पोर्टल्स की जानकारी दी गई। अब यह जानकारी ब्लॉक स्तर पर पहुंचाई जाएगी। इससे डेटा की क्वालिटी एंट्री सुनिश्चित होगी और मैनेजर्स इन आंकड़ों का इस्तेमाल कर सातुदायिक कार्यक्रमों को सुदृढ बना सकेंगे।