- शाहपुर अर्बन हेल्थ पोस्ट से एसीएमओ ने किया शुभारंभ

GORAKHPUR: सिटी के हेल्थ वर्कस व अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवी संस्था पीएसआई (पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज) द चैलेंज इनीशिएटिव ऑफ हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) ने सुरक्षा किट देने का अभियान शुरू किया है। इसकी शुरूआत अर्बन हेल्थ पोस्ट शाहपुर से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के नोडल अधिकारी डॉ। नंद कुमार ने किया। उन्होंने 40 स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को शनिवार को किट वितरित किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम को शाहपुर अर्बन हेल्थ पोस्ट की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। हरप्रित जोगिंदर पाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एनयूएचएम के समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, वरिष्ठ अकाउंटेंट एनएचएम मनीष त्रिपाठी, संस्था के प्रोग्राम मैनेजर केवल सिंह सिसौदिया, संस्था के प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, रेखा शर्मा और प्रियंका सिंह प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।