- दिन में हुई घंघोर बरसात, शाम तक रही राहत

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सोमवार को बारिश के जरिए राहत देने के बाद मंगलवार को भी मौसम काफी फेवरेबल रहा। सुबह से बादल खूब बरसे और लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दोपहर करीब 12 बजे तक जारी रहा। मौसम के इस तेवर से लोगों को दिन भर राहत रही। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के साथ नमी भी इधर आई है, जिसकी वजह से यहां बारिश होने लगी है। आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

16 एमएम बारिश हुई रिकॉर्ड

मौसम का मिजाज अन एक्सपेक्टेड चेंज हो रहा है। मंगलवार को भी उम्मीद से हटकर खूब बरसात हुई। मौसम विभाग के रिकॉर्ड में जहां 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं दूसरे स्पॉट्स पर लगे रेनफॉल रीडर्स 30 एमएम तक बारिश बताते रहे। मौसम के इस रुख की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। मैक्सिमम टेंप्रेचर 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।