- सुबह बूंदाबांदी के बाद बदला मौसम का मिजाज

- मैक्सिमम में उछाल, मिनिमम भी बढ़ा

मौसम का मिजाज लगातार लोगों की परेशानी बढ़ाए हुए है। धूप और उमस इस दौरान खास परेशानी बढ़ा रही है। शनिवार को एक बार फिर मौसम की उठा-पटक से लोग परेशान रहे। सुबह बदली और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से शुरुआत हुई। मगर दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ती चली गई। देर शाम तक उमस से लोगों के खूब पसीने भी छूटे। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की माने तो आने वाले दिनों में भी मौसम का यह मिजाज यूं ही जारी रहेगी। बदली, बूंदाबांदी और धूप से लोगो को दो-चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 28 और 29 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान टेंप्रेचर में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

सुबह हुई बूंदाबांदी, फिर खिली सख्त धूप

मौसम की उठा-पटक का दौर सुबह से शुरू हो गया। सुबह करीब 9 बजे के आसपास बदली छा गई। इस दौरान हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। मगर दिन चढ़ने के साथ ही मौसम का रुख बदलता चला गया और दोपहर होते-होते तेज धूप खिल गई। इसकी वजह से डाउन हो रहे मैक्सिमम टेंप्रेचर में फिर इजाफा देखने को मिला। मौसम के इस बदले रुख से टेंप्रेचर डिफरेंस में कमी भी देखने को मिली। देर शाम तक गर्मी और उमस का सिलसिला जारी रहा। मौसम के बदले रुख की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ह्यूमिडिटी 71 से 82 परसेंट के बीच रही। 24 जुलाई की सुबह 8 बजे से 25 जुलाई की सुबह 8 बजे तक 5 एमएम बारिश भी रिकॉर्ड की गई।