गोरखपुर (ब्यूरो).जू के डायरेक्टर डॉ। एच राजामोहन ने बताया कि दीपावली के 2 दिन पहले 22 अक्टूबर को शहीद अशफाक उल्ला खान के जन्मदिन के अवसर पर इनको दर्शकों के देखने के लिए बाहर मुख्य बाड़े में छोड़ा जाएगा।

वीरू ने की मस्ती

जू के पशु चिकित्साधिकारी डॉ। योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि वन्य प्राणी को नए स्थान पर लाया जाता है, तो क्वारंटीन की प्रक्रिया के तहत हम उनको कुछ दिनों के लिए केवल नाइट सेल में ही रखा जाता है। वहां पर इनको टाइम से भोजन के साथ-साथ इनके सेहत का पूरा ख्याल रखा जाता है। मंगलवार को इन्हें इनके क्रॉल में अलग-अलग छोड़ा गया। वहां मादा हिमालयन काला बियर शालिनी क्रॉल में सामान्य रूप से घूमती रही, मगर नर हिमालयन काला बियर जिसका नाम वीरू है, उसने खूब मस्ती और शरारत की।