- मरीजों को घर में आइसोलेशन के दौरान पेट संबंधित शुरू हो गयी समस्या

- पाइल्स समेत कब्ज और दिल की धड़कन बढ़ने तथा हाईपर टेंशन कि आ रही शिकायत

GORAKHPUR:

केस वन

दिव्य नगर के रहने वाले रोशन लाल बताते हैं वह होम आईसोलेशन में है। उन्हें बीपी और शुगर दोनों है। इसके लिए ऑक्सीमीटर, बीपी और शुगर की मशीन खरीदकर रखें है। लेकिन पिछले एक हफ्ते से उन्हें पाइल्स की प्रॉब्लम आ रही है। इसके लिए वह टेलीमेडिसिन के जरिए पाइल्स की दवा करा रहे हैं।

केस टू

इलाहीबाग के रहने वाली संगीता बताती है कि वह होम आईसोलेशन में हैं। उनकी तबीयत पहले से काफी हद तक ठीक हो चुकी है। लेकिन हाईपर टेंशन की वजह से कब्ज की शिकायत हो गई है। हालांकि दवा लेने से काफी राहत है।

यह दो केस बानगी है। होम आईसोलेशन के मरीजों को जहां शासन के गाइडलाइन के मुताबिक दवाएं लेनी है। वहीं, 14 दिन के होम आईसोलेशन वाले मरीजों को पाइल्स, कब्ज और हाईपर टेंशन जैसी बीमारियां भी शुरू हो गई हैं।

डेली आते हैं 10-15 कॉल

बता दें, गोरखपुर में हॉस्पिटल और होम आईसोलेट अब तक 12140 पेशेंट्स ने कोरोना को मात दी है। वहीं 1563 एक्टिव मरीजों के लिए के प्रॉपर इलाज के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में होम आईसोलेट पेशेंट्स की ओर से ऑक्सीजन लेवल या फिर सांस फूलने के साथ ही अब डेली 10-15 केस कब्ज, पाइल्स, हाईपरटेंशन आदि की भी आनी शुरू हो गई है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द, पैर में झनझनाहट होनी शुरू हो गई है। इसके लिए कंट्रोल रूम के डॉक्टर की टीम बाकायदा इन समस्याओं को लिखकर सुझाव दे रही है।

ये है कंट्रोल रूम का नंबर

- 0551- 2202205

- 0551 -2201796

- 0551- 2204196

-9454416252