गोरखपुर (ब्यूरो)। रंगरेजा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल में ऑर्गनाइज इस इवेंट में एक से बढ़कर एक टैलेंट के बीच ग्रांड फिनाले के लिए दो पार्टिसिपेंट्स का सेलेक्शन किया गया। दैनिक

जागरण आईनेक्स्ट मिसेज नेचुरल ब्यूटी-2022 सीजन थ्री के प्रीलिमनरी राउंड में डिफरेंट फेज क्वालिफाई करने के बाद वर्तिका कौर और अनामिका ठाकुर को ग्रैंड फिनाले का टिकट

मिला.15 पार्टिसिपेंट्स के बीच हुआ मुकाबलामिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन 3 के तहत दो दिनों तक चले ऑडिशन राउंड को क्लीयर करके 15 पार्टिसिपेंट्स प्रीलिमनेरी राउंड में पहुंचीं।

जहां चार राउंड की कड़ी मशक्कत के बाद फाइनलिस्ट चुनी गईं। पहले राउंड में सभी पार्टिसिपेंट्स का अपीयरेंस और साइक्रोमेट्रिक टेस्ट लिया गया। इंट्रो के साथ वॉक और टैलेंट को

देखा गया। इस दौरान पार्टिसिपेंट्स की कम्युनिकेशन स्किल भी देखी गई। कैटवॉक और ग्रुप डिस्कशन में पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया। इसके बाद टॉप 5 का सेलेक्शन हुआ, पर्सनल

इंटरव्यू के बाद दो फाइनलिस्ट चुने गए। ज्यूरी में शामिल मिसेज ग्लोब इंडिया 2019 सलमा आयत, मिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन-1 की सेकेंड रनरअप अल्का वर्मा और मिसेज इंडिया

2021 दीक्षा ने फाइनलिस्ट के नामों की घोषणा की। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र ने फाइनलिस्ट पार्टिसिपेंट्स को बुके देकर बधाई दी।

कम्पोजिट स्कूल सिक्टौर खोराबार की हेड मास्टर डॉ। शालिनी और रंगरेजा रेस्टोरेंट की डायरेक्टर सुप्रिया द्विवेदी ने पार्टिसिपेंट्स के पैशन की तारीफ की। फ्यूजन डांस ग्रुप के विवेक

के नेतृत्व में बच्चों ने डांस की प्रस्तुतियां दीं। इवेंट का संचालन सैफ असलम ने किया,

कमेंट

सभी पार्टिसिपेंट्स में गजब की काबिलियत थी। हमारे लिए सेलेक्ट करना बेहद मुश्किल था। दोनों टॉप फाइनलिस्ट काफी दमदार और बेहतरीन हैं। दोनों फाइनलिस्ट को बेस्ट ऑफ

लक कहूंगी।

सलमा आयत

इतने बेहतरीन पार्टिसिपेंट्स में टॉप 2 को सेलेक्ट करना मुश्किल दिखा। सभी क्राइटेरिया को देखने के बाद ही इन्हें सेलेक्ट किया गया। इनमें गजब का कॉन्फिडेंस और जोश है। दोनों

को फिनाले के लिए बेस्ट ऑफ लक।

अल्का जायसवाल

कई राउंड के बाद आखिर ग्रैंड फिनाले के लिए दो फाइनलिस्ट का सेलेक्शन किया गया। दोनों फाइनलिस्ट बेहद स्ट्रांग और कॉन्फिडेंट हैं। वहां इनको अपना बेस्ट देना होगा। उम्मीद

करती हूं कि इस बार क्राउन हमारे ही शहर को मिलेगा।

दीक्षा

फाइनलिस्ट कोट

कांफिडेंस के साथ आई थी कि मुझे नेचुरल ब्यूटी कॉम्प्टीशन को जीतना है। ब्यूटी के साथ कांफिडेंस भी चाहिए होता है। अगर मैं यूनिफार्म में होकर भी यहां तक पहुंच सकती हूं तो

कोई भी महिला यह काम कर सकती है। फिर आप चाहें हाउसवाइफ हों या वर्किंग। बस अपने सपनों को हकीकत में बदलने का काम करती रहें।

वर्तिका कौर

पहली बार किसी कॉम्प्टीशन में हिस्सा लिया। फाइनल के लिए चुनी गई। काफी खुशी हो रही है। यहां बहुत ही अच्छा अनुभव मिला है। ऐसा प्लेटफार्म देने के लिए दैनिक जागरण

आईनेक्स्ट को थैंक्स कहूंगी, आगे खुद को टॉप में देखना चाहती हूं।

अनामिका ठाकुर