- सिटी के विभिन्न इंस्टीट्यूट में आई नेक्स्ट करियर पाथ की तरफ से आयोजित हुई एक्टिविटी

- विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों ने लिया भाग

GORAKHPUR: आई नेक्स्ट करियर पाथ पे्रजेंट 'नॉलेज क्वेस्ट' कॉम्प्टीशन में सिटी के परीक्षार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ पार्टिसपेट किया। इस कॉम्प्टीशन में बेहतर परफॉर्म करने वाले प्रत्येक इंस्टीट्यूट के विनर को फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

क्वेश्चन में था दम

आई नेक्स्ट के 'नॉलेज क्वेस्ट' कॉम्प्टीशन में शामिल हुए परीक्षार्थी जब क्वेश्चन पेपर साल्व करने के लिए रेडी हुए तो पहले तो क्वेश्चन देखकर वह काफी चौंक गए। लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली की कोई भी माइनस मार्किग नहीं है तो उन्होंने आसानी से सभी क्वेश्चन को अटेंप्ट किया। आधे घंटे में स्टूडेंट्स ने सभी 50 क्वेश्चन साल्व कर दिए। बेस्ट परफॉर्म करने वालों को फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

सबका मिला सहयोग

'नॉलेज क्वेस्ट' कॉम्प्टीशन में ना तो एज बाउंडेशन थी और ना ही क्लास की कोई लिमिटेशन। इसमें सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपी पुलिस, नेट की प्रिपरेशन करने वाले परीक्षार्थियों के अलावा डिफरेंट एरियाज में तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों ने भाग लिया। आई नेक्स्ट की तरफ से आयोजित इस कॉम्प्टीशन को जिन इंस्टीट्यूट में आयोजित कराया गया। वहां के फैकेल्टी और डॉयरेक्टर की तरफ से पूरा सहयोग मिला।

ये रहे विनर्स

कौटिल्य एकेडमी, मेडिकल रोड

फ‌र्स्ट - अविनाश गुप्ता

सेकेंड - ज्योतिषा

थर्ड - योगेश यादव, राजा चौधरी व फेतहबहादुर यादव

पाटलीपुत्र क्लासेज, चारफाटक रोड

फ‌र्स्ट -गौरव सिंह

सेकेंड - आनंद विश्वकर्मा

थर्ड - अखिलेश कुमार

प्राइम क्लासेज, हरिओम नगर

फ‌र्स्ट - नवीन सिंह

सेकेंड - अविनाश पांडेय

थर्ड - सुशील यादव

कत्यायनी क्लासेज, मोहद्दीपुर

फ‌र्स्ट - नवीन यादव

सेकेंड - रामेश्वर कुमार

थर्ड - रितेश यादव

लिब्रस क्लासेज, हरीओमनगर

फ‌र्स्ट - सुधाकर पांडेय

सेकेंड - सुनैना गुप्ता

थर्ड - श्वेता सिंह

पेस एकेडमी, गोरखपुर

फ‌र्स्ट - अंकिता जायसवाल

सेकेंड - मार्कडेय चंद्र

थर्ड - राजू साहनी