गोरखपुर (ब्यूरो)। जोन के सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को पत्र भेजकर उन्होंने शादी, तिलक सहित अन्य प्रोग्रामों में आर्केस्ट्रा पर रोक लगाने और डांस के दौरान असलहा लहराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

तमंचे पर डिस्को का वीडियो हुआ था वायरल

पिछली बार लगन सीजन में शादी समारोहों में आर्केस्ट्रा डांस के दौरान असलहा लहराने और फायरिंग के मामले सामने भी आए थे। खोराबार एरिया के रामलखना, बड़हलगंज और कैंपियरगंज के मामले सामने आए। जंगल रामलखना में असलहा लहराते हुए डांस करने वाले आरोपित शिवशरन, विजय राजभर और धर्र्मेन्द्र को अरेस्ट करके पुलिस ने जेल भेजा था।

एडीजी जोन ने दिए थे यह निर्देश

- जहां पर भी आर्केस्ट्रा डांस की बुकिंग कराकर डांस कराया जा रहा है। उसकी जांच कराई जाए।

- बिना प्रशासनिक अनुमति के डांस और प्रोग्राम आयोजित होने पर आयोजक और संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाए।

- शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस कार्रवाई करे।

- किसी भी प्रोग्राम में असलहा लहराने का मामला सामने आने पर वीडियो फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करें।

- बैंड पार्टी, आर्केस्ट्रा संचालकों का वेरीफिकेशन कराएं। साथ ही यह भी जानकारी जुटाएं कि कहीं पर कोई नाबालिग से डांस तो नहीं कराया जा रहा है। किसी को बंधक बनाकर जबरन डांस कराया जा रहा है।

- बैंड पार्टियों और आर्केस्ट्रा से जुड़ीं महिलाओं और लड़कियों की लिस्ट तैयार करके उनकी जानकारी अपडेट की जाए।

- किसी प्रकार के शोषण अन्य शिकायत सामने आने पर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इन घटनाओं का वीडियो हुआ वायरल

11 जून 2021: गुलरिहा एरिया के जंगल डुमरी नंबर एक में परछावन के दौरान असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की।

03 जून 2021: कैंपियरगंज एरिया में आर्केस्ट्रा का वीडियो वायरल होने पर एक नेता के खिलाफ कार्रवाई हुई। लॉकडाउन का उल्लंघन होने का मामला बताया गया।

29 मई 2021: खोराबार पुलिस ने आर्केस्ट्रा में डांस के दौरान असलहा लहराने वाले तीन आरोपितों को अरेस्ट किया।

27 मई 2021: गुलरिहा एरिया के हरपुर में आर्केस्ट्रा डांस को लेकर जमकर मारपीट हुई। रिटायर दरोगा के साथ पहुंचे मनबढ़ों ने जमकर उत्पात मचाया।

26 मई 2021: बड़हलगंज एरिया में आर्केस्ट्रा डांस के दौरान असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ। शिकायत सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की।

इस संबंध में जो भी निर्देश दिए गए हैं। उनका पालन कराया जाएगा। असलहा लहराने की शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। आर्केस्ट्रा के लिए तय नियम का पालन न करने वाले भी जिम्मेदार माने जाएंगे।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी