गोरखपुर (ब्यूरो).दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जब आरटीओ अनीता सिंह से बात की तो उन्होंने बताया, शासन का आदेश है कि कहीं भी अनाधिकृत रूप से वाहन सड़क पर नहीं खड़े होने चाहिए। इस आदेश के बाद से ही ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त रुप से अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए रेलवे स्टेशन रोड और बस स्टेशन रोड से शुरुआत की गई है। वहीं, एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह ने निरंतर अभियान चलाकर अवैध टैक्सी स्टैैंड पर कार्रवाई की बात कही।

सीन-1: नॉर्मल टैक्सी स्टैैंड

जब डीजे आईनेक्स्ट की टीम नॉर्मल टैक्सी स्टैैंड के पास पहुंची तो वहां मौके पर जीप, ऑटो वालों की भरमार दिखाई दी। सवारी भरते हुए ड्राइवर व खलासी नजर आए। एक ड्राइवर ने बताया कि पिछले कई साल से वह जीप का संचालन कर रहे हैैं। खजनी और कौड़ीराम क्षेत्र के लिए सवारी भरते हुए दिखाई दिए, लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिसकर्मी भी नजर आए, लेकिन किसी भी प्रकार का रोक-टोक नहीं थी।

सीन-2: रुस्तमपुर ढाला

टीम जब रुस्तमपुर ढाला पहुंची तो वहां भी रोज की तरह ऑटो वाले बेतरतीब तरीके से अपने वाहनों को खड़ी कर सवारी भरते हुए नजर आए। जबकि पुलिस चौकी भी चौराहे पर ही है, लेकिन पुलिस कर्मी भी ट्रैफिक को लेकर जागरूक नहीं दिखे। दोपहर के वक्त जाम के झाम से लोगों को गुजरना पड़ा।

सीन-3: धर्मशाला चौराहा

धर्मशाला बाजार से गोरखपुर-पीपीगंज, असुरन, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य जगहों के लिए सवारियां मिलती हैं। यहां पर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले टेंपो ओवरब्रिज के नीचे खड़े नजर आए। जबकि गोरखनाथ होकर बरगदवां, पीपीगंज की तरफ जाने वाले आटो भी सवारी भर रहे थे। कुछ दिन पूर्व अभियान चलाकर अवैध टेंपो स्टैंड हटवाए गए थे। लेकिन अब दोबारा टेंपो खड़े होने लगे हैं।

सीन-4: यूनिवर्सिटी चौराहे

यूनिवर्सिटी चौराहे पर सवारियों को भरने का स्थान निर्धारित नहीं है। इसलिए देवरिया, कुशीनगर सहित अन्य जगहों पर जाने वाली बसें और टेंपो सवारी भरती हैं। बिहार से आवागमन करने वाली बसें चौराहे के पास ही सवारी उतारती हैं। प्राइवेट बसों के लिए एक स्थान निर्धारित किया गया है। लेकिन जगह इतनी कम है कि यहां पर सभी बसें खड़ी नहीं हो पाती हैं।

ये है अनाधिकृत स्टैड

- धर्मशाला चौराहा

- मोहद्दीपुर चौराहा

- असुरन चौराहा

- मेडिकल कालेज रोड

- गोरखनाथ रोड

- राजेंद्र नगर

- नॉर्मल टैक्सी स्टैैंड

- कूड़ाघाट

- बेतियाहाता चौराहा

- रुस्तमपुर चौराहा

- पैडलेगंज चौराहा

किसी भी कीमत पर अवैध टैक्सी स्टैैंड या डग्गेमार बसें रोड पर नहीं खड़ी होने दी जाएंगी। अनाधिकृत गाडिय़ों को सड़क पर खड़े होने पर चालान काटा जाएगा। एफआईआर भी दर्ज कराए जाएंगे।

विजय किरण आनंद, डीएम गोरखपुर