-कोरोना के कारण 22 मार्च से

ही चल रहा था बंद

-सप्ताह में छह दिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मिलेगा परामर्श

GORAKHPUR: सीतापुर आई हॉस्पिटल परिसर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का नि:शुल्क क्लीनिक रविवार को खोल दिया गया। क्लीनिक का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक है। कोरोना के कारण 22 मार्च से बंद चल रहा था। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक से जनता की नि:शुल्क सेवा होगी। यह अच्छी पहल है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग मदद करेगा।

अध्यक्ष डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव व सचिव डॉ। वीएन अग्रवाल ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि इस क्लीनिक के पर्चे पर बहुत कम शुल्क में जांच हो सके। इसके लिए कुछ पैथोलाजी से बातचीत चल रही है। दवा के लिए अभी व्यवस्था नहीं की गई है। इसके लिए सीएमओ के माध्यम से शासन से बात की जाएगी।

इस अवसर पर डॉ। आरपी त्रिपाठी, डॉ। एके चतुर्वेदी, डॉ। राजेश गुप्ता, डॉ। महेंद्र अग्रवाल, डॉ। एपी गुप्ता, डॉ। डीके सिंह, डॉ। नदीम अर्शद, डॉ। राजकिशोर सिंह, डॉ। शिवशंकर शाही, डॉ। एके सिंह, डॉ। बीबी गुप्ता, डॉ। मीनाक्षी श्रीवास्तव, डॉ। प्रतिभा गुप्ता आदि उपि1स्थत थीं।

इस माह की ओपीडी

सोमवार- हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। एससी कौशिक।

मंगलवार- बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। बीबी गुप्ता व डॉ। एके सिंह।

बुधवार- बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। राजेश गुप्ता व टीकाकरण

गुरुवार- सीना रोग विशेषज्ञ डॉ। नदीम अर्शद, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ। केतन अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ। कीर्ति मित्तल व डॉ। अमित मित्तल।

शुक्रवार- स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ। प्रतिभा गुप्ता व डॉ। अंजू मिश्रा।

शनिवार- हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। महेंद्र अग्रवाल।