गोरखपुर (ब्यूरो)। जिला प्रशासन ने हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि वह बच्चों के वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरते। स्कूलों के साथ ही सभी पीएचसी-सीएचसी पर बूथ बनाकर मेगा कैंपेन चलाया जाए। जिम्मेदारों ने स्कूलोंं से बातचीत के आधार पर नए सेशन से बच्चों के वैक्सीनेशन पर फोकस किए जाने की बात कही है।

महज 20 हजार को लगी वैक्सीन

12-14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के मामले में हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार उदासीन रवैया रहा है। यही वजह है कि 16 मार्च से शुरु हुए बच्चों के वैक्सीनेशन में अब तक 20,041 बच्चों के वैक्सीनेशन किए जा सके हैैं। जबकि शासन की तरफ से लक्ष्य निर्धारित कर इसकी सूची हेल्थ डिपार्टमेंट की दे दी गई है। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए विभाग स्कूलों में बूथ बनाएगा, जिससे की जल्द से जल्द लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

दोस्तों को भी लाना है साथ

कोरोना की तीसरी लहर के बीच 15 से 17 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीका लगाना शुरू किया गया। इन किशोरों के लिए भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक 4,90,058 बच्चों को डोज दी जा चुकी है। जबकि 53.52 टीनेजर्स को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। टीनेजर्स के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने का निर्देश दिया। इन बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीनेसन की बात करें तो अब तक 12 से 14 वर्ष के 2.71 प्रतिशत बच्चों को कोरोना का टीका लग सका है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अगर दिक्कत हो रही है तो लोग बूथों पर पहुंचकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा एक नंबर पर छह लोग टीका भी लगवा सकते हैं। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर बूथों पर पहुंचकर टीका संबंधित जानकारी भी ले सकते हैं।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ