- सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हासिल की उपलब्धि

- यूपी की टीम में दो जबकि रेलवे की टीम में एनईआर के तीन खिलाडि़यों ने लिया हिस्सा

<- सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हासिल की उपलब्धि

- यूपी की टीम में दो जबकि रेलवे की टीम में एनईआर के तीन खिलाडि़यों ने लिया हिस्सा

GORAKHPUR: GORAKHPUR: खेल में गोरखपुराइट्स का जलवा बरकरार है। गेम्स में मेडल हासिल करने का सिलसिला भी जारी है। हाल में ही जयपुर में ऑर्गनाइज हुई सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं इंडियन रेलवे ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल हासिल किया है। इंडियन आर्मी को इस कॉम्प्टीशन में सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। रेलवे की टीम में एनईआर के तीन खिलाड़ी और यूपी की टीम में एनई रेलवे के दो खिलाड़ी शामिल थे।

पांच खिलाडि़यों ने दिखाया दम

पहली बार एनई रेलवे के पांच खिलाडि़यों ने देश की सबसे बड़े कॉम्प्टीशन में इतने मेडल हासिल किए हैं। इंडियन रेलवे की ओर से सुनील कुमार, परवेज और रोहित गुलिया ने दम दिखाया, वहीं यूपी की टीम से मोहित बलियान और श्रीकांत तेवाथिया ने भी बेहतर परफॉर्मेस दी। यूपी के कोच अरविंद पांडेय की अगुवाई में टीम को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ है। इस उपलब्धि पर एनई रेलवे के कबड्डी सचिव और सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के साथ ही असिस्टेंट स्पो‌र्ट्स ऑफिसर चंद्र विजय सिंह के साथ खिलाडि़यों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।