GORAKHPUR: महायोगी गुरू गोरक्षनाथ शोध पीठ, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के द्वारा 20-22 मार्च तक आयोजित नाथ पंथ के वैश्रि्वक प्रदेय विषयक इंटरनेशनल सेमिनार, जिसका इनॉगरेशन सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज करेंगे। इसको सफल बनाने के लिए वीसी प्रो। राजेश सिंह के मार्गदर्शन में 13 समितियों का गठन किया गया है। ये समीतियां तीन दिवसीय सेमिनार में स्वागत/ लोकार्पण से लेकर तकनीकी नियंत्रण तक के दायित्व का निवर्हन करेंगी। इसके अध्यक्ष वीसी प्रो। राजेश सिंह होंगे।

इनको मिली जिम्मेदारी

इनके अलावा विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता और डीएसडब्लू समिति में सदस्य होंगे। निमंत्रण समिति के संयोजक प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मंच सज्जा समिति की संयोजक प्रो। दिव्या रानी सिंह, जलपान व भोजन समिति के संयोजक प्रो। राजेश कुमार सिंह, प्रकाशन समिति के प्रो। मानवेंद्र प्रताप सिंह, अनुशासन समिति के प्रो। सतीश चंद्र पांडेय, फोल्डर और स्मारिका समिति के संयोजक प्रो। संदीप दीक्षित, अतिथ्य व आवास प्रबंध समिति के प्रो। मानवेंद्र प्रताप सिंह, परिवहन समिति प्रो। विनय कुमार सिंह, गार्ड ऑफ ऑनर की प्रो। विनीता पाठक, प्रचार एवं छायांकन समिति महेंद्र कुमार सिंह, मंच संचालन समिति के संयोजक प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा और तकनीकी नियंत्रण तथा लेक्चर थियेटर प्रबंध समिति के डॉ। सचिन कुमार सिंह संयोजक बनाए गए हैं।