गोरखपुर (ब्यूरो).सीआरएम सिंहा ने बताया कि दो महीने में दो स्वदेश दर्शन ट्रेन लांच कर रहे हैं। एक गाड़ी दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन कराएगी और दूसरी ज्योतिर्लिंग दर्शन कराएगी। 15 अक्टूबर को पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन रवाना होगी, जो आठ दिनों की यात्रा में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। दूसरी गाड़ी दक्षिण भारत दर्शन की होगी, जो नवंबर में संचालित होगी। आईआरसीटीसी द्वारा यात्री ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योर्तिलिंग की यात्रा कराई जाएगी। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर की भी यात्रा कराई जाएगी। यात्री द्वारिका स्थित शिवराजपुर बीच का भी आनंद ले सकेंगे।

इन स्टेशनों पर यात्री हो सकेंगे सवार

इस ट्रेन में यात्री गोरखपुर स्टेशन के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्टेशन से सवार हो सकेंगे। सभी स्टेशनों पर पर्याप्त स्टापेज दिया जाएगा।

पहली बार यात्रा में ईएमआई स्कीम

आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सहूलियत के लिए ईएमआई स्कीम दी है। सीआरएम अजीत कुमार सिंहा ने बताया कि ऐसे यात्री जो एक साथ 15 हजार रुपए की राशि नहीं दे सकते हैं। वह अपने डेबिट कार्ड से महज 536 रुपए की मासिक किस्त पर यात्रा कर सकते हैं।

शाकाहारी भोजन के साथ ही रुकने की भी व्यवस्था

इस ट्रेन में यात्रियों को तीन टाइम भोजन तो दिया जाएगा। साथ ही स्थानीय धर्मशाला में रुकने और लोकल ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। सबकुछ पैकेज में ही शामिल है।

एक साथ 824 यात्री हो सकेंगे सवार

इस ट्रेन में एक साथ 824 यात्री सवार हो सकेंगे। यात्रियों की सुविधा और देखरेख के लिए हर कोच में दो कोच अटेंडेंट रहेंगे, जो यात्रियों की सहायता करेंगे।

इन नंबर्स पर करा सकते हैैं टिकटों की बुकिंग

- गोरखपुर के मोबाइल नंबर - 85959224320 8595924273

- लखनऊ के मोबाइल नंबर - 8287930902, 8287930908, 8287930909 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।