गोरखपुर (ब्यूरो).मौके से फरार निर्माण कार्य प्रबंधक शोएब अहमद, प्रधानाचार्य जमाल अंसारी और उनके सहयोगी मो। आमिर कोतवाली थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या व निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है। मलबे में दबकर मरे मजदूर के छोटे भाई ने गुरुवार सुबह तहरीर दी।

आरोपितों की जारी है तलाश

बता दें, बक्शीपुर स्थित इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छत बुधवार की शाम गिर गई थी, जिसमें तीन मजदूर मलबे में दब गए। दो मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीसरे की मलबे में दबकर मौत हो गई। गुरुवार को इस मामले में मृतक मजदूर राजू के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस धारा 304, 288, 338 के तहत दर्ज किया है। इनमें कॉलेज प्रबंधक शोएब अहमद, प्रिंसिपल जमाल अंसारी और कॉलेज के केयर टेकर मोहम्मद आमिर शामिल हैं। वहीं, पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। हालांकि, सभी नामजद आरोपी फरार हैं। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, आरोपियों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जीडीए जेई के खिलाफ भी जांच शुरू

जिला प्रशासन द्वारा जांच किए जा रहे मामले की जांच में बताया गया कि प्रथम दृष्टया बिल्डिंग का निर्माण पूरी तरह से अवैध रूप से चल रहा था। इसमें जीडीए के जेई और एक्सईएन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस मामले में जीडीए जेई और एई के खिलाफ भी पूछताछ के साथ जांच शुरू हो चुकी हैैं। छत गिरने के मामले को डीएम कृष्णा करुणेश ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले की पल-पल अपडेट ले रहे हैैं। प्रशासन ने तीनों दिनों के लिए कॉलेज को अपने कब्जे में ले लिया। कॉलेज परिसर में किसी को भी भीतर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी

सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने बताया, कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के जरिए उनसे घटना के संबंध में तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया, घटना की बारीकी से जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही जीडीए की ओर से बिल्ंिडग के अप्रूव्ड नक्शे की काफी और बिल्ंिडग इंजीनियर द्वारा डिजाइन मांगा गया है। बताया जा रहा है डीवीआर से कई राज खुलेंगे। वहीं, कॉलेज कैंपस जमीन की जांच के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से भी जांच शुरू की गई है। जमीन के कुछ हिस्से में एक प्राइवेट स्कूल का भी निर्माण कराया गया है, जिसकी मान्यता को लेकर बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने भी जांच शुरू कर दी है।

मृत मजदूर के भाई ने दी कंप्लेन

बड़हलगंज थाना क्षेत्र स्थित परसिया मिश्र गांव के ओमप्रकाश वर्मा ने गुरुवार की सुबह कोतवाली थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बड़े भाई राजू वर्मा राजघाट के बसंतपुर सराय में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। मजदूरी कर वह परिवार की जीविका चलाते थे। पिछले एक माह से इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें राजू मजदूरी कर रहे थे। बुधवार की शाम निर्माणाधीन पोर्टिको की छत ढलाई हो रही थी। शाम 6.30 बजे कोरा भवन गिर गया, जिसमें राजू व उनके सहयोगी प्रदीप मलबे में दब गए। बचाव दल ने दोनों को निकाला, लेकिन मेरे भाई की मौत हो गई, प्रदीप की स्थिति गंभीर है। बताया गया कि बिना दीवार की चुनाई कराए ही कमजोर बीम पर छत लगवा दिया, जिससे छत गिर गई।