-20 चौराहों पर लगाए जाएंगे आइटीएमएस सिस्टम

-नौ चौराहों पर सिस्टम लगाने का चल रहा है काम

GORAKHPUR: नए साल के आगमन के साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हाईटेक हो जाएगी। बिना सीट बेल्ट के कार चलाने, बिना नंबर की गाड़ी चलाने, हेलमेट न लगाने, रेड सिग्नल तोड़ने वाले सावधान हो जाएं। चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन चालान कट जाएगा। एक जनवरी से शुरू हो रहे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए शहर के 20 चौराहों को चिह्नित किया गया है। इसमें से नौ चौराहों पर काम शुरू भी हो गया है। इसके लिए सिटी में सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से इसकी मानिटरिंग की जाएगी। आरटीओ कार्यालय से सभी गाडि़यों की बार कोडिंग भी की जाएगी।

रूल्स तोड़ते ही हो जाएगा चालान

इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड होगा। चौराहों की री-इंजीनियरिंग होने के बाद ट्रैफिक रूल्स तोड़ते ही वाहन का ऑटोमेटिक चालान फीड होगा। जिसका रसीद डाक से वाहन ओनर के घर पहुंच जाएगा।

इन चौराहों पर लगे हैं आइटीएमएस

-गणेश चौराहा

-ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा

-कचहरी चौराहा

-मोहद्दीपुर

-बेतियाहाता चौराहा

-रुस्तमपुर चौराहा

-गोलघर काली मंदिर

-नौसढ़ चौराहा

-पैडलेगंज चौराहा

इन चौराहों पर भी लगेगा आइटीएमएस

-असुरन चौराहा

-लाल बहादुर शास्त्री चौक

-छात्रसंघ चौराहा

-बरगदवां तिराहा

-अंबेडकर चौराहा

-यातायात तिराहा

-यूनिवर्सिटी चौक

-पादरी बाजार चौक

-कूड़ाघाट तिराहा

-अग्रसेन तिराहा

-खजांची चौक

कैसे करेगा काम

-बिना सीट बेल्ट के कार चलाने, बिना नंबर की गाड़ी चलाने, हेलमेट न लगाने, रेड सिग्नल तोड़ने वाले समेत अन्य ट्रैफिक नियमों को तोड़ा तो चालान घर पहुंचेगा।

-इमरजेंसी में ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर अनाउंसमेंट तक भी इसके द्वारा होगा

-चार बार चालान बनने पर वाहन चालक का लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा।

-शहर के चौराहें कैमरे से होंगे लैस

-इन कैमरों के सामने से निकलने वाले प्रत्येक वाहन को स्कैन कर पूरा डाटा सर्वर में फीड हो जाएगा।

-सिस्टम में फीड मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चालक के खिलाफ ई-चालान बन जाएगा।

वर्जन

नौ चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लग गए हैं। 11 और चौराहों को चिह्नित किया गया है। जिसका प्रपोजल जल्द शासन को भेजा जाएगा। बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ई। सुरेश चंद, चीफ इंजीनियर नगर निगम