-23 से 26 फरवरी तक चलेगा जेईई मेन्स

-गोरखपुर में पांच कंप्यूटर सेंटर चार दिन तक चलेगा ऑनलाइन एग्जाम

-कैंडिडेट्स किसी भी तरह का आभूषण या कोई गैजेट पहनकर एग्जाम नहीं दे पाएंगे

GORAKHPUR: पहली बार जेईई मेन्स एक साल में चार बार होने जा रहा है। इस पहल से कैंडिडेट्स को भी अब एक ही साल में कई बार मौका मिल सकेगा। जेईई मेन्स-2021, 23 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चार दिन चलेगा। गोरखपुर में इसके लिए पांच कंप्यूटर सेंटर सेलेक्ट किए गए हैं। जहां पर चार दिन में करीब 6 हजार कैंडिडेट ऑनलाइन एग्जाम देंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ये क्लियर कर दिया है कि इस बार भी एग्जाम कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही होंगे। कैंडिडेट को एडमिट कार्ड पर इसक जिक्र कर दिय गया है। दिशा निर्देश के अनुसार ऑनलाइन एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट घड़ी या ज्वेलरी पहनकर एग्जाम नहीं दे पाएंगे। साथ ही एग्जाम में किसी भी गैजेट को पहन कर आने पर पाबंदी रहेगी।

बनाए गए हैं अलग-अलग सेंटर

ऑनलाइन एग्जाम में कोई परेशानी ना हो, इसलिए ऐसी जगह सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर नेटवर्क की प्रॉब्लम ना हो। इससे पहले गोरखपुर में जितने जगहों पर सेंटर बनाए गए थे। उनको एक बार फिर मौका दिया गया है। दो पालियों में अलग-अलग कैंडिडेट एग्जाम देंगे। कैंडिडेट को जेईई मेन के एडमिट कार्ड पर सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग भरना होगा।

जरूरी बातें

-एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। कैंडिडेट को इसके बिना परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

-जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड के साथ सरकारी आईडी जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, आदि।

-महामारी के कारण, एनटीए ने कैंडिडेट को अपनी बॉलपॉइंट पेन ले जाने की अनुमति दी है।

- छात्रों को जेईई मेन 2021 परीक्षा हॉल के अंदर ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन ले जाने की अनुमति है।

-अटेंडेंस शीट पर चिपकाए जाने के लिए एक्स्ट्रा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

-परीक्षा फॉर्म पर अपलोड की गई तस्वीर वही होनी चाहिए जो कैंडिडेट परीक्षा के दौरान लेकर जाएं।

-पर्सनल हैंड सैनिटाइजर की एक छोटी बोतल। यहां यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कैंडिडेट को कई पॉइंट्स पर एग्जाम वेन्यु पर सैनिटाइजर प्रदान किया जाएगा।

-परीक्षा हॉल के अंदर एक पारदर्शी पानी की बोतल की भी अनुमति होगी।

इन चीजों पर होगी पाबंदी

-उम्मीदवारों को किसी भी मेटल की वस्तु को ले जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए छात्र किसी भी तरह के आभूषण और आभूषण पहनने से बचे।

-सेलफोन और घड़ी ले जाने की भी अनुमति नहीं है।

-उम्मीदवार अपने सिर को टोपी, दुपट्टे आदि से नहीं ढक सकते, जब तक कि यह एक प्रथागत पोशाक न हो जिसके लिए उन्हें पूर्व अनुमति मिली हो।

-परीक्षा हॉल के भीतर कोई हैंडबैग, गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरणों की अनुमति नहीं है।

एग्जाम की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। चार दिन एग्जाम चलेगा। जिसमें करीब 6 हजार कैंडिडेट शामिल होंगे। सभी सेंटर पर कोविड गाइडलाइन के हिसाब से ही एग्जाम आर्गनाइज कराए जाएंगे।

- अजीत दीक्षित, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई