गोरखपुर (ब्यूरो)।जेईई मेन रिजल्ट में देश में अभिषेक की 38000 रैंक थी। 4 जून को उसे जेईई एडवांस का एग्जाम देना था, लेकिन इससे पहले वह शादीशुदा शादिया के प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उसके कहने पर अभिषेक ने दोस्तों के साथ मिलकर अफरोज की हत्या कर दी।

अप्रैल में शुरू हुआ अफेयर

पीसी करते हुए एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया, महराजगंज कोल्हुई निवासी दिलीप ने अपने बेटे अभिषेक चौधरी को आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा भेजा था। अप्रैल में जेईई मेन एग्जाम देने अभिषेक कोटा से गोरखपुर आया। इस दौरान उसने दिग्विजय नगर स्थित अफरोज के घर किराये पर कमरा लिया। यहां पर उसका अफरोज की पत्नी शादिया से अफेयर शुरू हो गया।

पांच साल से हो रहा था विवाद

साल 2007 में अफरोज ने अपने से आधी उम्र की शादिया से कोर्ट मैरिज की थी। अफरोज ने शादिया के लिए उसके ही नाम से आलीशान मकान बनवाया। जहां पर अफरोज अपने परिवार से अलग होकर शादिया के साथ रहने लगा। इधर पांच साल से अफरोज और शादिया के बीच अवैध संबंधों को लेकर तकरार हो रही थी।

14 साल से कैद हूं आजाद करा दो

पुलिस के अनुसार शादिया का कई लड़कों से संबंध था। वह काफी दिनों से पति अफरोज को मारने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच अप्रैल में जब अभिषेक से उसका अफेयर शुरू हुआ। तब बार-बार अभिषेक से शादिया ये कहती कि 14 साल से कैद हूं। मुझे आजाद करवा दो। इसके बाद अभिषेक ने अफरोज को मारने का प्लान तैयार किया।

जोधपुर गया तमंचा खरीदने

शादिया से 30 हजार रुपए लेकर अभिषेक जोधपुर तमंचा खरीदने गया था, लेकिन उसे तमंचा नहीं मिला। तब उसने तलवार खरीदी।

तीन दिन किया मारने का प्रयास

शादिया और अभिषेक तीन दिन से अफरोज को मारने का प्लान बना रहे थे, लेकिन प्लान फ्लॉप हो जा रहा था। फिर अभिषेक ने अपने दो दोस्त इरफान और इरशाद उर्फ दिलसाद को भी मारने के लिए तैयार किया।

तीनों ने मिलकर की हत्या

प्लान के अनुसार 24 मई की देर रात फस्र्ट फ्लोर पर रहने वाले सुमित ने गेट खोला। इसके बाद अभिषेक इरफान और इरशाद के साथ घर के अंदर प्रवेश किया। रात करीब 2 बजे कमरे में घुसकर तीनों ने मिलकर चाकू और तलवार से अफरोज की गर्दन काट कर हत्या कर दी। इसके बाद घर के पीछे वाले रास्ते से बाहर निकल गए। हत्या में शामिल इरफान और इरशाद उर्फ दिलसाद घटना के बाद से ही फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बॉक्स-1

अफसर को नमस्ते कर हंसता रहा अभिषेक

गोरखनाथ पुलिस जब पीसी में अभिषेक को लेकर आई। तब अभिषेक ने पुलिस अधिकारियों को देख नमस्ते किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे समय वह हंसता और बाल संवारता रहा। उसे अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं था।

बाक्स- 2

शादिया बोली अखबार में आएगी खबर

वहीं शातिर शादिया इधर-उधर देखकर महिला पुलिसकर्मियों से यही पूछ रही थी कि अखबार में आएगी ना खबर। उसे भी अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं थी। शादिया अफरोज को मारने के लिए टीवी पर आने वाला प्रोग्राम सीआईडी, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखती थी।

हत्या की हकीकत

- संपत्ति के लिए पत्नी ने कराई रेलकर्मी की हत्या

- शादिया ने हत्या कराने के लिए अभिषेक से किया प्यार

घटना से जुड़ी टाइमिंग

1:30-2:00 बजे के बीच हुई हत्या

2:20 पर 112 पर कॉल कर सूचना दी गई

2:25 बजे पीआरवी पहुंची

2:45 बजे थाने की पुलिस पहुंच गई

27 मई को दो आरोपित अरेस्ट