गोरखपुर (ब्यूरो)।सुबह जब दुकानदार को इसकी जानकारी मिली तो फौरन उसने पुलिस को सूचना दी। सोमवार की पहुंंची पुलिस शॉप की छानबीन कर चोरों के तलाश में जुट गई।

बाहर से बंद कर दिए किरायेदारों के कमरे

बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा निवासी अमरेश वर्मा की बरईपार सोकहना मार्ग पर दक्ष ज्वेलर्स नाम से शॉप हैं। शॉप के पास ही अमरेश किराये के मकान में सपरिवार रहते हैं। रविवार शाम दुकान बंद कर वह कमरे पर चले गए। बीती रात आए चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले कांप्लेक्स में लगे 3 सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। साथ ही बगल में रह रहे किरायेदारों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद ज्वेलर्स की दुकान का शटर गाइड सहित उखाड़ कर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

तिजोरी भी तोडऩे का प्रयास

इस दौरान चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी को भी तोडऩे का प्रयास किया, जिसमें असफल रहे। दुकानदार अमरेश वर्मा ने बताया कि करीब 2 किलो चांदी, 20 ग्राम सोने के जेवरात, पांच हजार नकदी समेत सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए।