गोरखपुर (ब्यूरो)। कई बाइक आकर यहां पर रुकीं और अंदर झांका फिर इधर-उधर नजरें दौड़ाते रहे, जब उन्हें कहीं कुछ नहीं दिखा तो निराश होकर चले गए। एसएसपी ने इस पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को दी है। पांच दिन के अंदर एसपी क्राइम को इसकी रिपोर्ट तैयार करनी है।

पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग

मंगलवार को अंधेरा छाने के बाद पुलिस कैब-वे गेट पर थोड़ी-थोड़ी देर पर पेट्रोलिंग करती दिखी। वहीं कुछ पुलिस के जवान वहां आए और अंदर जाकर अच्छे से तलाशी ली फिर निकल गए। इस तरह से कैब-वे के बाहर खाकी का पहरा दिखा।

आरपीएफ ने लगाई ड्यूटी

मंगलवार को कैब-वे गेट पर आरपीएफ के जवान बाकायदा कुर्सी लगाकर ड्यूटी करते दिखे। रात 8 बजे के करीब कैब-वे गेट के बगल में खाली जगह जहां पर धंधा चल रहा था, वहां पर एक व्यक्ति कार खड़ी कर रहा था, तभी उससे तैनात आरपीएफ जवान पूछताछ करने लगे।

नहीं लगा अराजक तत्वों का मेला

मंगलवार को ट्रेन से उतर पैसेंजर्स बड़े आराम से आटो या रिक्शे से अपने-अपने घर जाते दिखे। इसी जगह पर पहले रात होते ही अराजक तत्वों का मेला लग जाता था। जो केवल धंधेवाली को टारगेट करके आते थे। उस एरिया में जो भी उन्हें दिखता उसके साथ भी छींटाकशी भी कर देते थे। जिस्मफरोशी के धंधे पर ब्रेक लगने के बाद अराजक तत्व वहां एकत्रित ही नहीं हो पाए।

जांच शुरू

रेलवे स्टेशन के कैब वे के पास अश्लील हरकत के मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गई है। प्रकरण सामने आने के बाद एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने एसपी क्राइम को जांच सौंप दी है। उन्होंने पांच दिन में रिपोर्ट तलब की है। अफसरों का कहना है, इस मामले में यदि पुलिस कर्मचारियों की भूमिका मिली तो उनको सस्पेंड किया जाएगा। रेलवे स्टेशन रोड पर पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशन के सामने, बस अड्डा सहित अन्य जगहों पर पुलिस की निगरानी रहेगी।

वर्जन-

मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर