गोरखपुर (ब्यूरो)। सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन पार्टी की बूथ जीता तो चुनाव जीता रणनीति के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका लाभ पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिलता रहा है। सम्मेलन में क्षेत्र के सांसद, विधायक, क्षेत्र और जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गोरखपुर क्षेत्र में कुल 62 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 44 सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। इस बार के चुनाव में भाजपा कम से कम 55 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिन सीटों पर पिछले चुनाव में जीत मिली थी, उसमें फिर जीत हासिल करने के साथ-साथ जीत में मतों का अंतर बढ़ाने की रणनीति भी सम्मेलन में तैयार की जाएगी।

वनटांगियों से संवाद करने रजही जाएंगे नड्डा

बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वनटांगिया गांव रामगढ़ रजही जाएंगे। वहां वह वनटांगिया परिवारों से संवाद करेंगे। वहां के बूथ अध्यक्ष बलराम राजभर के आवास पर जाने का भी उनका कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक संवाद कार्यक्रम में एक हजार वनटांगिया शामिल होंगे। कार्यक्रम को सीएम योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में वह वनटागियां बस्ती में हुए विकास कार्यों से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे।

गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन और गीता प्रेस जाने का भी प्रोग्राम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद जेपी नड्डा पहली बार गोरखपुर आ रहे हैं। नड्डा गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। मंदिर में बाबा गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद वह गीता प्रेस जाएंगे। वहां से वह वनटांगिया गांव रजही के लिए रवाना होंगे। इसी क्रम में बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दोपहर एक बजे वह चंपा देवी पार्क पहुंचेंगे। पार्टी अध्यक्ष दो घंटे इस सम्मेलन में रहेंगे।