गोरखपुर (ब्यूरो).जीडीए ने लोगों का रोमांच बढ़ाने के लिए पांच कयाक मंगाई है। इनॉरगेशन के बाद प्राधिकरण ने राष्ट्रीय तैराकों के समूह को कियाकिंग की जिम्मेदारी दी। तैराकों ने डॉल्फिन रोविंग क्लब बनाकर प्रशिक्षण शुरू कर दिया। क्लब की ओर से व्यवस्था का संचालन कर रहे राष्ट्रीय तैराक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि 15 मिनट के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। हर व्यक्ति को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है।

कियाकिंग के साथ एक्सरसाइज भी

सभी के साथ एक लाइफ गार्ड भी दिए जा रहे हैं। केवल राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय तैराकों को ही लाइफ जैकेट पहनने से छूट प्रदान की जाएगी। लोग चप्पू के सहारे कयाक चला रहे हैं। हाथ से कयाक चलाने से एक्सरसाइज भी हो रही है। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कियाकिंग का संचालन किया जाएगा। भविष्य में यहां कियाकिंग की प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।

रामगढ़ताल में रविवार से कियाकिंग का संचालन आम लोगों के लिए शुरू हो गया। नई सुविधा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। संचालकों को पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है।

प्रेम रंजन सिंह, वीसी, जीडीए