- रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शहीद रवींद्र सिंह की स्मृति में खेला जा रहा है खेल महोत्सव

- डिफरेंट गेम्स में खिलाडि़यों के बीच चल रही है जोर-आजमाइश

GORAKHPUR: शहीद रवींद्र सिंह की स्मृति में खेले जा रहे खेल महोत्सव में इवेंट का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को फुटबाल, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबाल गेम्स ऑर्गनाइज किए गए। सबसे पहले हॉकी का मुकाबला शुरू हुआ। इसके बाद वॉलीबाल की शुरुआत हुई। इसमें 10 मेल टीम्स हिस्सा ले रही हैं। पिछले दो दिनों से चल रहे बैडमिंटन कॉम्प्टीशन के फाइनल मैच खेले गए। इसमें फीमेल कैटेगरी में आदित्या यादव, जबकि मेल कैटेगरी में शुभम श्रीवास्तव इंडिविजुअल चैंपियन बने। कबड्डी स्पर्धा में भी क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल ऑर्गनाइज किया गया, जिसका फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा।

सदर सांसद ने किया फुटबॉल का इनॉगरेशन

दोपहर में फुटबॉल में क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, जिसका सेमीफाइनल मंगलवार को दोपहर डेढ़ 1.30 पर दोपहर में खेला जाएगा। सुबह वॉलीबाल कॉम्प्टीशन का इनॉगरेशन गौ सेवा आयोग यूपी के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह ने किया। दोपहर में सदर सांसद व अभिनेता रवि किशन शुक्ल ने फुटबॉल मैच का इनॉगरेशन किया। खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर तथा परिचय प्राप्त किया। इवनिंग सेशन में हॉकी व बैडमिंटन में गुजरात के डीजीपी विनोद कुमार मल्ल ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। खेल महोत्सव में श्रवण सिंह, धीरज सिंह हरीश, मनीष सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, रणंजय सिंह जुगनू, ऋषि मोहन वर्मा, राजेश सिंह, सावन सिंह, सतीश सिंह, छोटू यादव, रामप्रकाश सिंह, सोनू चंद, राजेश श्रीवास्तव, अमित सिंह, प्रदीप गुप्ता, विनय यादव, उत्कर्ष पांडेय, अनिमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

यह रहा रिजल्ट -

बैडमिंटन - विनर्स

फीमेल सिंगल - अंडर 19 - आदित्या यादव

फीमेल डबल्स - अंडर 19 - आदित्या यादव व साक्षी पाल

मेल सिंगल - अंडर 19 - शिवम श्रीवास्तव

मेल डबल्स - अंडर 19 - शिवम श्रीवास्तव, अनिकेत मिश्र

फीमेल सिंगल - आदित्या यादव

मेल सिंगल - शुभम श्रीवास्तव

फीमेल डबल्स - आदित्या यादव व साक्षी पाल

मेल डबल्स - अमान खान व सौरभ कुमार

कबड्डी रिजल्ट -

विजय लक्ष्मी क्लब ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज को 45-29 से शिकस्त दी।

वॉली बॉल -

भक्सा ने फर्टिलाइजर को 25-16, 25-19 से हराया

बनगांव ने मेहरौली को 25-17, 25-14 से शिकस्त दी।

नंदानगर ने सैयद मोदी रेलवे क्लब को 25-16, 25-21 से हराया।

भगवानपुर ने जंगल धूसड़ को 25-14, 25-16 से शिकस्त दी।