गोरखपुर (ब्यूरो)। केआईजीयू के एडिशन में लगातार उनकी परफॉर्मेंस डाउन होती जा रही है। पहले एडिशन में जहां 11 स्टूडेंट्स क्वालिफाई कर सके थे। वहीं, दूसरे एडिशन में 6 और तीसरे एडिशन यानि इस बार सिर्फ एक खिलाड़ी ही क्वालिफाई कर सका है। ऐसे में यूनिवर्सिटी में गेम्स की क्या तैयारियां हो रही हैं, यह एक बड़ा सवाल है।

बहादुर यादव पीजी कॉलेज का स्टूडेंट

गोरखपुर यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज की लंबी चौड़ी लिस्ट में सिर्फ एक स्टूडेंट नीरज कुमार चौरसिया ने क्वालिफाई किया है। वे बहादुर यादव पीजी कॉलेज के स्टूडेंट हैं और उन्होंने 20 किमी। वॉक में यह जगह बनाई है। इसके अलावा किसी भी इवेंट में गोरखपुर यूनिवर्सिटी का कोई भी रिप्रेजेंटेशन नहीं होगा। नीरज ऐसे एथलीट हैं, जिन्होंने तमिलनाडु में ऑर्गनाइज जूनियर चैंपियनशिप की 20 किमी वॉक रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर यूनिवर्सिटी का मान बढ़ाया था। वहीं, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले एडिशन 2019-20 में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

2019-20 में मिले पांच मेडल

केआईजीयू में यूनिवर्सिटी के मेडल्स की बात की जाए, तो उड़ीसा में ऑर्गनाइज पहले एडिशन में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 11 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 5 खिलाड़ी मेडल लाने में कामयाब रहे थे। इसमें यूनिवर्सिटी के खाते में एक गोल्ड और चार ब्रॉन्ज मेडल आए थे, जबकि 2021 यानि कि दूसरे एडिशन के बारे में बात की जाए तो बेंगलुरू में ऑर्गनाइज केआईजीयू में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के खाते में सिर्फ दो मेडल आ सके। यह मेडल बॉक्सिंग और जूडो में मिले। जबकि यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों ने बॉक्सिंग, जूडो, एथलेटिक्स और रेसलिंग में हिस्सा लिया था। इसमें बॉक्सिंग और जूडो में एक-एक खिलाड़ी, जबकि एथलेटिक्स और रेसलिंग में दो-दो खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। जूडो में गोल्ड और बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल मिला था।

2019-2020 में यह थे मेडलिस्ट -

तूलिका मान, जूडो-78 केजी - गोल्ड

आयुष कुमार, रेसलिंग-61 केजी फ्री स्टाइल - सिल्वर

अजय यादव, जूडो-73 केजी - ब्रॉन्ज

नीरज कुमार चौरसिया, 20 किमी वॉक रेस, ब्रॉन्ज

अपराजिता मणि, बॉक्सिंग-57 केजी - ब्रॉन्ज

हाईलाइट्स -

2019-20 -

गोल्ड - 1

ब्रॉन्ज - 4

पोजीशन - 37

2021-22

गोल्ड - 1

सिल्वर - 1

पोजीशन - 54

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ट्रायल के लिए खिलाड़ी गए थे। इसमें 20 किमी वॉक रेस में नीरज कुमार चौरसिया का सेलेक्शन हुआ है। लास्ट इयर 6 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था और 2 मेडल आए थे।

- डॉ। बृजेश कुमार, सेक्रेटरी, गोरखपुर यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स एसोसिएशन