- चार छोटे बच्चों के किडनैपिंग का मामला

- पुलिस ने आरोपित शहदाब के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर भेजा जेल

GORAKHPUR:

तिवारीपुर एरिया के अधियारी बांग से चार छोटे बच्चों का बाइक से किडनैपिंग करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस तत्काल घेराबंदी की। तो आरोपित बच्चों को एक जगह छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपित शहदाब के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घीसन प्रसाद के घर के चार बच्चे मंगलवार को बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान सात साल की बड़ी बेटी को टॉफी का लालच देकर शहदाब बुलाने लगा। अन्य बच्चे भी चले गए तो वह सभी को टॉफी देने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और फिर चारों को लेकर भागने लगा। इसकी भनक आसपास के लोगों को लग गई तो घीसन पड़ोसियों के साथ शहदाब की तलाश में निकल पड़ा। पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने भी घेराबंदी की तो सूरजकुंड के पास चारों बच्चों को शहदाब उतारकर फरार हो गया। फिर पीडि़त परिवार ने सीएम के कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर में जाकर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद हरकत में आई तिवारीपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।