गोरखपुर (ब्यूरो)। मार्केट में न्यू बॉर्न बेबी के साथ-साथ टॉडलर्स के लिए भी समर इनफैंट बाथटब है। जिस को बच्चों की सुविधा के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इन बाथटब्स की खास बात यह है कि इनमें से कुछ में वॉटर लेवल इंडिकेटर भी लगें है, जिससे एक्सेस वॉटर के चांस को भी कम किया जा सकता है। लाइटवेट, वाशेबल और इजी टू ड्राई बाथटब डिमांड में ज्यादा है और इनकी खरीदारी भी अधिक हो रही है। इसमें भी चाइनीज बाथटबों की मांग ज्यादा है। शॉप ओनर्स की मानें तो चाइनीज टब ज्यादा दिन नहीं चलते, इनकी लाइफ कम समय की होती है। लेकिन देखने में यह अट्रैक्टिव होते हैं, इसलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

रेट लिस्ट

छोटे टब- 400 से 750 रुपए

मीडियम साइज टब-800 से 1150 रुपए

बड़े टब- 1600 से 3200 रुपए

ऐसे बच्चों को नहलाना मुश्किल होता है, लेकिन बाथटब के इस्तेमाल से सुविधा मिलती है। इसमें भी वाशेबल बाथटब काफी अच्छे रहते है, साथ ही बच्चों के लिए भी काफी कंफर्टेबल होते है।

ज्योति पांडेय, बशारतपुर

बाथटब में बच्चों को नहाना अच्छा लगता है। इसके साथ ही इसको आसानी से कैरी भी किया जा सकता है, लेकिन हर गर्मी के सीजन में खरीदना पड़ता है। उन्हें गर्मी से बचाने के लिए बेहतर ऑप्शन है।

अमृता तिवारी, तारामंडल