गोरखपुर (ब्यूरो).सोमवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद करीब चार बजे शव घर पहुंचते शव पहुंचते ही परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। परिवार के लोग सीएम योगी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। परिजन धीरज की पत्नी अंजली को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए नकद, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और दरवाजे पर शव रोक दिया। पुलिस प्रशासन के अफसरों के मनाने के बाद परिजन नहीं माने। जबकि उनकी मांगो को तत्काल लिखित डीएम के पास भेजा गया।

विधायक ने दिया आश्वासन

उसके बाद देर शाम विधायक प्रदीप शुक्ला ने घर पहुंचकर परिजनों को मुख्यमंत्री से मिलाकर उनकी मांग पूरा करने का आश्वासन दिया.तब जाकर परिजन मंगलवार सुबह इटार गांव के पास आमी नदी के तट पर अंतिम संस्कार के लिए माने। पिता ज्वाला पांडेय ने मुखाग्नि दी।

सरेराह गोली मारकर की गई थी हत्या

सहजनवा के पनिका निवासी धीरज पांडेय उर्फ गुड्डु पांडेय को रविवार शाम डुमरी निवास ईदगाह के पास पनिका रोड पर बदमाशों ने गोली मार दिया था। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे लूचूई के पास उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

चचेरे भाई ने दी तहरीर

मृतक के चचेरे भाई व प्रधान पति विनोद पांडेय के तहरीर पर सतेन्द्र राज उर्फ झीनक, सर्वजीत राज उनके लडक़े प्रभाकर वर्धन राज उर्फ नीटू व हर्षवर्धन राज के खिलाफ हत्या सहित अन्य धारोंओ मे केस दर्ज कर एक आरोपित सर्वजीत राज को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी मे पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है।

गांव में अभी भी तनाव

हत्या करने के बाद क्षेत्र मे तनाव काफी बढ़ गया है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को अनहोनी का डर सता रहा है। इसको देखते डुमरी व पनिका गांव मे पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।