श्रमिकों के एकाउंट में भेज रहे एक-एक हजार

मदद के लिए डिपार्टमेंट विभाग ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर

GORAKHPUR: लेबर डिपार्टमेंट ने मंडल के चार जिलों में श्रमिकों के बीच आठ करोड़ 80 लाख नौ हजार रुपए की सहायता दी है। डिपार्टमेंट ने रजिस्टर्ड लेबर्स के अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी है। जिन लोगों का अकाउंट नहीं है उनकी डिटेल मंगाई जा रही है। डिप्टी लेबर कमिश्नर का कहना है कि श्रमिकों के हितों को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है। साथ ही विभाग में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजे जा रहे है।

आपदा राहत के तहत दे रहे रकम

कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन से श्रमिकों की रोजी-रोटी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है। श्रमिकों और उनके फैमिली मेंबर्स की प्रॉब्लम को देखते हुए शासन ने एक-एक हजार रुपए सहायता देने का निर्देश दिया था। उत्तर प्रदेश सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिकों के एकाउंट में एक-एक हजार रुपए भेजने की प्रक्रिया चल रही है। श्रम विभाग के कार्यालय से जुड़े लोगों का कहना है कि आठ करोड़ 80 लाख नौ हजार रुपए का वितरण किया जा चुका है। जिनके अकाउंट की डिटेल विभाग के पास नहीं है। उसका ब्यौरा भी डीडीओ के जरिए लिया जा रहा है। श्रमिकों को कोई प्रॉब्लम न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

गोरखपुर मंडल में श्रमिक

गोरखपुर 47849

देवरिया 24001

कुशीनगर 14107

महराजगंज 30166

इतने लोगों का हुआ पेमेंट

गोरखपुर 28472

देवरिया 16776

कुशीनगर 10176

महराजगंज 25385

इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी

9956522858

9838447350

9648769035

8737823182

ये दे रहे सुविधा

- श्रमिकों के एकाउंट में एक-एक हजार रुपए की रकम ट्रांसफर की जा रही है।

- विभाग में जिनका एकाउंट नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। उनकी डिटेल भी जुटाई जा रही।

- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक साथ मैसेज भेजे जा रहे हैं। सभी को सूचना देने की कोशिश

- लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। श्रमिक संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।

श्रमिकों और उनके परिवार के लोगों की प्रॉब्लम को देखते हुए एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। अभी तक विभाग की ओर से आठ करोड़ से अधिक रकम का वितरण हो चुका है। श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

एके सिंह, डीएलसी, गोरखपुर