कामगारों को योग्यता के आधार पर दिया जाएगा रोजगार

<कामगारों को योग्यता के आधार पर दिया जाएगा रोजगार

GORAKHPUR:

GORAKHPUR:

लॉकडाउन के बीच बाहर से आ रहे कामगारों का डाटा लेकर लेबर डिपार्टमेंट बताएगा कौन सा कामगार किस योग्य है। किस कार्य क्षेत्र में उसे महारथ हासिल है। इसी आधार पर रोजगार उपलब्ध कराएगा।

उप श्रम आयुक्त एके सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बीच दूसरे शहरों से आ रहे कामगारों के रोजगार की चिंता प्रशासन को है। ऐसे में प्रशासन की ओर से लेबर डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया है कि वह बाहर से आकर क्वारंटीन सेंटर्स में रह रहे कामगारों एवं मजदूरों का डाटा एकत्रित करें। जिम्मेदार इस डाटा में यह जरूर पूछे कि वह काम क्या करते थे। किस कार्य क्षेत्र में उनकी निपुणता है। ये डाटा एकत्रित करने के बाद लेबर डिपार्टमेंट यह डाटा प्रशासन को सौंपेगा। जिसके बाद प्रशासन उसकी योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार मुहैया कराएगा।