- खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में सही पाया गया मामला

- सहजनवां के कताई टिकर प्राथमिक विद्यालय का मामला

SAHJANWA: सहजनवां ब्लाक में स्थित कताईटिकर प्राथमिक विद्यालय में उपस्थिति पंजिका फाड़े जाने की शिकायत शुक्रवार को सही पाई गई। बीएसए ओमप्रकाश के आदेश पर सहजनवां खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी है। बगैर छुट्टी लिए गायब रही शिक्षिका ने कार्रवाई के डर से उपस्थिति पंजिका फाड़ दी थी। रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। हालांकि बीईओ इस संबंध में कुछ बोलने से बच रहे हैं।

कभी-कभी आती विद्यालय

कताईटिकर प्राथमिक विद्यालय में 3 सहायक अध्यापिकाएं तैनात हैं। आरोप है कि शिक्षिका कुमारी प्रतिभा विद्यालय में कभी-कभी आती हैं। 10 मई को बीईओ के दौरा होने की सूचना मिली तो विद्यालय का रजिस्टर ठीक किया जाने लगा। पता चला कि शिक्षिका 5 दिन से अनुपस्थित हैं। छुट्टी का कोई आवेदन नहीं होने पर प्रभारी प्रधानाचार्य के निर्देश पर रजिस्टर में शिक्षिका को अनुपस्थित कर दिया गया। शिक्षिका देर से विद्यालय पहुंची तो रजिस्टर में खुद को अनुपस्थित पाया। इस पर भड़क गई और रजिस्टर फाड़ दिया। ग्राम प्रधान ने सूचना पाकर रजिस्टर लेकर प्रभारी को सौंप दिया। एक आरोप यह भी है कि 17 मई को इस शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका को धक्का दे कर गिरा दिया था। सभी मामलों की शिकायत प्रभारी प्रधानाचार्य ने वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। इस पर बीएसए ने जांच का आदेश दिया था।

बीएसए के आदेश पर मामले की जांच की गई है। रिपोर्ट सौंप दी गई है।

- बृजेश राय, बीईओ