गोरखपुर (शिवाकर गिरि)। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर निगाह डालें तो यूजी और पीजी के कैंपस में संचालित 48 सब्जेक्ट्स में 7356 सीटें हैं। जिनमें 6032 कैंडिडेट ने काउंसिलिंग कराई है, इसमें अभी तक 5752 स्टूडेंट ने ही फीस जमा कर एडमिशन लिया है। इस प्रकार यदि स्टूडेंट डीडीयू में एडमिशन लेने में रुचि नहीं दिखाते तो 1604 सीटें खाली रह सकती हैं। हालांकि, 29 अक्टूबर की अंतिम काउंसिलिंग में एडमिशन का आंकड़ा बढऩे की उम्मीद है।

26 सब्जेक्ट में सभी ने जमा की फीस

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में संचालित यूजी और पीजी के टॉप 48 सब्जेक्ट में से 26 ऐसे सब्जेक्ट हैं, जिनमें काउंसिलिंग कराने वाले सभी कैंडिडेट ने फीस जमाकर सीट कंफर्म करा ली है। 28 सब्जेक्ट में काउंसिलिंग कराने वाले स्टूडेंट की ओर से फीस जमा करने का इंतजार है। यूनिवर्सिटी पीआर सेल की ओर से उपलब्ध कराए गए एडमिशन आंकड़ों के मुताबिक ये सभी स्टूडेंट इस तिथि तक फीस जमाकर एडमिशन करा सकते हैं। पीजी के 35 सब्जेक्ट में से 23 में सभी स्टूडेंट ने फीस जमाकर सीट कंफर्म करा ली है, जबकि 12 में प्रॉसेस अभी जारी है। सोमवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन सभी सब्जेक्ट में फीस जमा करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर तय कर दी है।

यूजी में सब्जेक्टवार काउंसिलिंग

सब्जेक्ट --- टोटल सीट एडमिशन

बीए आट्र्स ---- 2437--2137

मैथ्स ---- 314- 307

कॉमर्स --=-504 -- 504

बायो - 186 - 186

जर्नलिज्म - 62- 40

बीसीए- 50-- 48

बीबीए - 75 - 71

लॉ - 374 - 332

बीए लॉ - 150- 145

एग्रीकल्चर - 150 - 103

बीटेक - 120 - 119

बीकॉम बैकिंग इंश्योरेंस - 75 - 70

होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी - 24 - 3

पीजी में सब्जेक्टवार काउंसिलिंग

सोशियोलॉजी - 150 - 144

साइकोलॉजी - 56 - 44

जियोग्राफी - 62 - 59

एंसिएंट हिस्ट्री - 150 - 116

हिस्ट्री - 150- 133

इकोनॉमिक्स - 150 - 63

पॉलिटिकल साइंस - 150- 144

हिंदी - 150- 121

इंग्लिश - 150 - 121

संस्कृत - 150 - 26

उर्दू - 150 - 45

शिक्षाशास्त्र - 62- 61

कॉमर्स - 150 - 139

एलएलएम - 36 - 36

मैथेमैटिक्स - 150 - 142

फिजिक्स - 62 - 60

केमिस्ट्री - 74 - 72

जूलॉजी - 62 - 60

बॉटनी - 62 - 62

एग्रीकल्चर - 108 - 48

(नोट: यूनिवर्सिटी की ओर से आंकड़े सोमवार को उपलब्ध कराए गए.)

प्रचार में रह गई कमी, इसलिए कम आए स्टूडेंट

होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रो। राजेश कुमार सिंह ने बताया, 29 अक्टूबर को काउंसिलिंग खत्म हो रही है, लेकिन हम लोग इसे आगे बढ़ाने की मांग करेंगे। 17 सीटों पर स्टूडेंट एडमिशन ले चुके हैं। साफ्टवेयर में खामी की वजह से 24 सीटें और तीन पर एडमिशन होने की बात सामने आई है। डिपार्टमेंट की 60 सीटों में से शेष बची सीटों को भरने के लिए मंगलवार को डिपार्टमेंट के शिक्षकों के साथ मीटिंग कर आगे कर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया, पूर्वांचल के लिए नया सब्जेक्ट होने की वजह से स्टूडेंट और पेरेंट्स तक इसकी सूचना नहीं पहुंच सकी, जिस वजह से अब तक कम छात्रों ने एडमिशन लिया है। स्टूडेंट्स की मांग को देखते हुए होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी सिलेबस की एडमिशन फीस बीबीए के समकक्ष कर दी गई है।

29 अक्टूबर को काउंसलिंग समाप्त हो रही है, लेकिन इसके बाद भी एंट्रेंस एग्जाम देने वाले छात्रों को दोबारा मौका दिया जाएगा। अब तक 95 प्रतिशत स्टूडेंट एडमिशन ले चुके हैं। जो बच्चे शेष हैं, उनसे संपर्क किया जाएगा।

प्रो। राजेश सिंह वीसी डीडीयूजीयू गोरखपुर