गोरखपुर (ब्यूरो).आजकल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्मार्टफोन के बहुत सारे मॉडल उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन परचेज में कई तरह के फ्रॉड देखने को मिल रहे हैं। ऑर्डर कुछ और हो रहा है और डिलीवरी के समय पैकेट में कुछ और आता है। इससे बचने के लिए लोग ऑनलाइन अपने बजट में आने वाले फोन को पसंद कर रहे हैं। इसके बाद वह शॉप पर पहुंचकर उसी रेट पर फोन परचेज कर ले रहे हैं। इससे उनको उचित दाम पर तुरंत फोन मिल जा रहा है और किसी तरह के फ्रॉड का भी सामना नहीं करना पड़ रहा।

10 से 15 हजार तक के स्मार्टफोन की ज्यादा डिमांड

टेक्नोलॉजी के अपडेट होने के साथ ही इस समय मार्केट में हर वर्ग के लोगों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन उपलब्ध है। मार्केट में 6000 से लेकर लाखों रुपए तक के फोन हैं, जो आम आदमी की जरुरतों को पूरी कर रहे हैं। इस समय 10 से लेकर 15 हजार तक के स्मार्टफोन की काफी ज्यादा डिमांड है। इस रेंज में जो स्मार्टफोन हैं, वो पूरी तरह से 'वैल्यू फॉर मनीÓ हैं। इसमें रैम, रोम से लेकर कैमरा या प्रोसेसर हर चीज अच्छी मिल जा रही है। ज्यादातर स्मार्टफोन की एवरेज लाइफ दो साल है। इसीलिए लोग वही फोन खरीद रहे हैं, जिसमें उन्हें कम पैसे लगाने पड़ें और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

महंगे में आईफोन पहली पसंद

प्रीमियम स्मार्टफोन का शौक रखने वाले लोगों के लिए आईफोन अब भी पहली पसंद बना हुआ है। आईफोन 14 सीरीज लांच होने के बाद लोग इसकी पहले से ही बुकिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही आईफोन 13 सीरीज में डिस्काउंट के बाद बहुत सारे लोगों ने उसको भी परचेज किया।

इन स्मार्टफोन की है डिमांड

रियलमी नाइन आई

रियलमी नारजो 50

वन प्लस नॉर्ड सीरीज

रेडमी 10 सीरीज

रेडमी 11 सीरीज

स्मार्टफोन लेने के लिए फेस्टिव सीजन का वेट कर रहे थे। इसमें ढेरों ऑफर्स रहते हैं, जिससे अपने बजट में अच्छी क्वालिटी का फोन मिल जाता है। इस समय मिड रेंज में काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं।

आलोक तिवारी, कस्टमर

त्योहारों के आते ही मार्केट में काफी डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन के फीचर ऑनलाइन देखने के बाद शॉप से खरीदना ज्यादा बेहतर है।

आयुष कुशवाहा, कस्टमर

हमारे यहां सभी कंपनियों के ट्रेंडिंग स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए डिस्काउंट भी है। ई-कॉमर्स में फ्रॉड के केसेज देखने के बाद लोग शॉप से खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यहां भी उनको उसी रेट पर फोन मिल जाता है।

आजाद सिंह, ऑनर, आजाद टेलीकनेक्ट

मिड रेंज के स्मार्टफोन की इस समय काफी डिमांड है। इसमें लोगों को कम दाम में ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए स्मार्टफोन की डिमांड पहले से बढ़ी है।

सुमित जायसवाल, ऑनर, साक्षी इंटरप्राइजेज