- हर घर में है नीबू की डिमांड, डिमांड बढ़ते ही बढ़ गए दाम

- पहले दस रुपये चार, अब थोक मंडी में पांच रुपये का एक पीस,

GORAKHPUR: गर्मी के साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से नीबू की डिमांड और कीमत में भारी उछाल आया है। इस समय हर घर में नीबू की मांग बढ़ने से दाम भी बढ़ गए हैं। थोक मंडी में जहां पहले 1.50 रुपए में बिकने वाला नीबू अब 5 रुपए प्रति पीस बिक रहा है। वहीं फुटकर मार्केट में एक नीबू के लिए 10 रुपए तक वसूल किया जा रहा है।

विटामिन सी का अच्छा सोर्स

दरअसल गर्मी के दिनों में नीबू के दाम व डिमांड दोनों बढ़ जाती है। इस मौसम में नीबू का उपयोग रसोई से लेकर शरबत, सलाद में भी किया जाता है। कोरेाना वायरस संक्रमण से बचने में नीबू रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में वरदान साबित हो रहा है। संतरे में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। लेकिन यहां काफी कम आवक के कारण लोगों को संतरा नहीं मिल रहा है। लिहाजा लोग विटामिन सी के लिए नीबू का ही उपयोग कर रहे हैं इसलिए डिमांड और कीमत दोनों एक साथ बढ़ गए हैं।

---------------------

- थोक मंडी में प्रति पीस नीबू--05 रुपए

- फुटकर मार्केट में प्रति पीस नीबू-10 रुपए

- दो नीबू की कीमत- 15 रुपये

-------------

नीबू की पैदावार काफी कम हुई हैं। डिमांड के हिसाब से थोक मंडी में नीबू की आवक कम हैं। इसलिए कीमत में उछाल आया है।

- अवध कुमार गुप्ता, अध्यक्ष सब्जी-फल विक्रेता एसोसिएशन