कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर शहर के चार थाना क्षेत्रों में 17 अगस्त की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसमें कैंट और गोरखनाथ थाना क्षेत्रों में पहले से ही पाबंदी थी, जिसे एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। जबकि राजघाट थाना क्षेत्र में इस बार लॉकडाउन नहीं रहेगा। डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि 10 अगस्त सोमवार सुबह 5 बजे से 17 अगस्त सुबह 5 बजे तक के लिए गोरखनाथ, शाहपुर, गुलरिहा व कैंट थाना क्षेत्र में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान पूरी तरह से दुकानें बंद रहेंगी और लोगों की आवाजाही पर भी पाबंदी होगी।

खुलेंगी दवा की दुकानें

डीएम ने बताया कि इस लाकडाउन पीरियड में गवर्नमेंट ऑफिस, बैंक व पोस्ट ऑफिस को छोड़कर सभी का आवागमन बंद रहेगा। गवर्नमेंट एंप्लाई अपनी ड्यूटी करेंगे, लेकिन उन्हें अपना परिचय पत्र साथ रखना होगा। दुकानें खुली पाए जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। एरिया में दवा की दुकानें खुली रहेंगी अन्य दुकानें बंद रहेंगी। आवश्यक वस्तुएं दूध की आपूर्ति कंटेंटमेंट एरिया के प्रभारी की अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा। फल और सब्जियों की बिक्री करने वाले मास्क व ग्लव्ज लगाकर लोगों को जरूरी सामान पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्ण लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित किए गए सभी थाना क्षेत्रों में ज्यादा हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। क्षेत्रों में भीड़-भाड़ भी काफी ज्यादा हो रही है, जिसकी वजह से कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। ऐसे में इन थाना क्षेत्रों में कंप्लीट लॉकडाउन प्रभावी किया जाना काफी जरूरी है। इन एरियाज में डोर टू डोर कोरोना वायरस जांच भी कराई जाएगी।