गोरखपुर (ब्यूरो).ओरियन मॉल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लोगो कॉम्प्टीशन आर्गनाइज किया जा रहा है। किसी भी आयु वर्ग का कोई भी छात्र-छात्रा या जनता का कोई भी व्यक्ति इस कॉम्प्टीशन में ऑनलाइन माध्यम से भाग ले सकता है। लोगो इस प्रकार बनाया जाना है, जिससे वह सीसीटीवी कैमरे के पीछे बैकड्राप में रहे, साथ ही कैमरा लगाने वाले प्रायोजक का नाम और त्रिनेत्र शब्द अंकित होगा। लोगो बनाने में विभिन्न रंगों एवं डिजाइन का प्रयोग किया जा सकता है। लोगो इस प्रकार बनाया जाना है, जिससे इस अभियान की भावना को बल मिले।

विनर को मिलेगा इनाम

चयनित तीन विजेताओं को ओरियन मॉल प्रबंधन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति ऑपरेशन त्रिनेत्र का लोगो डिजाइन कर उसे ऑनलाइन ओरियन मॉल की मेल आईडी Infi@orionmallGORAKHPUR.com पर या उनके व्हाट्सएप नंबर 9517636465 पर भेज सकता है। जानकारी के लिए 12 से शाम 7 बजे तक सम्पर्क भी किया जा सकता है।

एडीजी ने जारी किया प्रशस्ति पत्र

आईटीएमएस कंट्रोल रूम में कार्यरत पुलिसकर्मियों द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीजों को कम समय में अस्पताल पहुंचाने तथा शहर की यातायात- व्यवस्था के सफल संचालन में अहम योगदान दिया है। इसके लिए एडीजी जोन ने प्रशस्ति पत्र जारी किया है। आईटीएमएस के आरक्षी मोहम्मद नौशाद, महिला आरक्षी रितिका शुक्ला और मुख्य आरक्षी शशिकला यादव के नाम का प्रशस्ति पत्र एडीजी ने जारी किया है।