इस दौरान मालिनी अवस्थी ने अपनी गायिकी के माध्यम से हाल में मौजूद सभी स्टूडेंट्स व अन्य लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मोटिवेट किया। उनका अंदाज गोरखपुराइट्स को इतना भाया कि उन्होंने भी मालिनी के सुर में सुर मिलाते हुए यह वादा किया कि वह वोट जरूर डालेंगे। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम भी किए। यह प्रोग्राम एनएसएस की ओर से आयोजित किया गया था।
मालिनी ने स्टेज पर आने के बाद कहा कि करप्शन के लिए जितना जिम्मेदार इसे करने वाला व्यक्ति है उतना ही जिम्मेदार वह भी जो वोटिंग नहीं करता। इस दौरान मालिनी ने भोजपुरी में अरे जागो रे जागो देश के मतदाता गाकर सभी को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया। गाने के दौरान ही वह स्टेज से उतरकर पब्लिक के बीच में पहुंच गई। अपने बीच मालिनी को पाकर स्टूडेंट्स की खुशी का ठिकाना न रहा। इस मौके पर हाल में मौजूद स्टूडेंट्स भी अपनी सीट से उठकर मालिनी के सुर में सुर मिलाने लगे।
अपने प्रोग्राम के दौरान मालिनी ने कुछ स्टूडेंट्स को स्टेज पर बुलाकर उनके वोटिंग को लेकर व्यूज जाने। उनसे यह कहा कि वह अपने अन्य जानने वालों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करें। प्रोग्राम के दौरान एनएसएस के कोआर्डिनेटर डॉ। संजीत कुमार गुप्ता, स्टेट लाइजनिंग ऑफिसर डॉ। एसबी सिंह सहित अन्य टीचर्स व एनएसएस कैडेट्स मौजूद रहे। प्रोग्राम का संचालन शुभेंद्र सत्यदेव व प्रतिमा दूबे ने किया।

National News inextlive from India News Desk