शाहपुर के झरना टोला, रानीबाग में कंप्यूटर मैकेनिक की डेड बॉडी फंदे से झूलती मिली। मंगलवार की शाम परिजनों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची। तिवारीपुर, सूरजकुंड के मूल निवासी जनार्दन अपनी पत्‍‌नी रीना उर्फ रेनू और तीन साल की बेटी पीहू के साथ झरना टोला में बहनोई रोशन के मकान में किराए पर रहता था। शाही मार्केट में जनार्दन की हार्डवेयर की दुकान थी। कुछ दिन पहले जनार्दन की पत्‍‌नी की तबियत खराब हो गई। उसका एक नर्सिंग होम में उपचार चला। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने पर पत्‍‌नी गीता वाटिका स्थित मायके में चली गई। जनार्दन के बड़े भाई आटो चलाते हैं। वह अक्सर उनके घर आते जाते थे। मंगलवार की शाम छह बजे वह पहुंचे तो चार्जर लेने के लिए जनार्दन के कमरे की तरफ गए। भीतर से कमरा बंद होने पर आवाज दी। लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। साड़ी के सहारे जनार्दन की डेड बॉडी फंदे से झूल रही थी। दोनों पैर बेड को छू रहे थे। पुलिस का कहना है कि तीन भाइयों में सबसे छोटे जनार्दन दुकान बंद होने से पत्‍‌नी के उपचार का पैसा नहीं जुटा पा रहे थे। खर्च चलाने में भी मुश्किल आ रही थी। इसलिए डिप्रेशन में आकर उसने खुदकुशी कर ली।