- लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, पहले ही मुकाबले में बाहर हुई एनईआर

GORAKHPUR: लक्ष्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी की ओर से ऑर्गनाइज लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट कॉम्प्टीशन का आगाज रविवार को हुआ। इनॉगरल मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इसमें एनई रेलवे की टीम बड़े उलट-फेर का शिकार हुई। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए सेमीफाइनल में अपनी बर्थ कंफर्म की। खेले गए मैच में एनई रेलवे के कप्तान प्रशांत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर 206 रन बनाए। टीम की ओर से सुजीत ने 49, प्रशांत अवस्थी ने 47 रनों का योगदान किया। एमसीए के राहुल सिंह और प्रशान्त श्रीवास्तव ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में उतरी एमसीए की टीम ने विजय यादव के शानदार 72 रनों की बदौलत निखिल ने 50 रनों का योगदान किया। रेलवे की ओर से शुभम चौबे को 2 विकेट मिला। एमसीए के विजय यादव को योगेश्वर सिंह के स्मृति में ट्रॉफी और कैश प्राइज दिया गया। इवेंट का इनागरेशन जीएम एनई रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने परिचय हासिल कर किया। आयोजक त्रिलोक रंजन ने बताया कि सोमवार को लखनऊ और मेजबान लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला जाएगा।