- डिफरेंट रूट पर नॉन इंटर लॉकिंग वर्क की वजह से कैंसिल की गई गाडि़यां

- शॉर्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशन के साथ रूट में भी किया गया बदलाव

GORAKHPUR: साउथ सेंट्रल रेलवे के इलाहाबाद मंडल में गोविंदपुरी-भीमसेन रेल रूट पर नॉन-इंटरलॉकिंग और डबलिंग के साथ ही कानपुर सेंट्रल-टुंडला रेल खंड पर गोविंदपुरी में लूप लाइन के कमिशनिंग होने की वजह से रेलवे ने कई ट्रेंस को कैंसिल किया है। करीब डेढ़ दर्जन ट्रेंस इससे प्रभावित हो रही हैं। अगर आपने भी रिजर्वेशन करा रखा है, तो तत्काल ही अपनी डेट के अकॉर्डिग ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें और अगर ट्रेन कैंसिल है, तो दूसरा ऑप्शन तलाश लें। ऐसा न करने की कंडीशन में आपको मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। इसके साथ ही कई गाडि़यों के रूट डायवर्जन भी किए गए हैं। वहीं कुछ गाडि़यां शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट के साथ ही री-शेड्यूल कर चलाए जाने की तैयारी की गई है।

कैंसिलेशन

- 6 दिसंबर और 13 जनवरी को बरौनी से चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 5 दिसंबर और 12 जनवरी को ग्वालियर से चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 10 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 12 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 26 दिसंबर व 12 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 27 दिसंबर व 13 जनवरी को पनवेल से चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 26 दिसंबर को एलटीटी से चलने वाली 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 27 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 26 दिसंबर और 9 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 28 दिसंबर और 11 जनवरी को पुणे से चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 24 दिसंबर को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12597 गोरखपुर-सीएसटीएम टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 25 दिसंबर को सीएसटीएम टर्मिनस से चलने वाली 12598 सीएसटीएम टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 16, 23, 30 दिसंबर और 6 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली 15063 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 17, 24, 31 दिसंबर और 7 जनवरी को एलटीटी से चलने वाली 15064 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 4 व 25 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस से एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 6 व 27 दिसंबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 5 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 8 दिसंबर को ओखा से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

- 5 दिसंबर व 12 जनवरी को कानपुर अनवरगंज से चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

- 4 दिसंबर व 11 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

रूट डायवर्जन

- 7, 28 दिसंबर व 4, 11 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.

- 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक गोरखपुर से चलने वाली 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.

- 18, 25 दिसंबर व 1, 8 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.

- 9, 16, 23, 30 दिसंबर व 6 जनवरी को बरौनी से चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.

- 16, 23, 30 दिसंबर व 6 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली 15015 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.

- 6, 7, 9, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 दिसंबर व 1, 2, 4, 5, 6, 8, 9 जनवरी को बरौनी से चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ऊडीमोर-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31 दिसंबर व 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11 जनवरी को ग्वालियर से चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर-ऊडीमोर-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.

- 10 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 12597 गोरखपुर-सीएसटीएम टर्मिनस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ऊडीमोर-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.

- 11 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ऊडीमोर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.

- 12 दिसंबर को एलटीटी से चलने वाली 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-ग्वालियर-ऊडीमोर-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.

- 24 व 25 दिसंबर को त्रिवेन्द्रम से चलने वाली 12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-ग्वालियर-ऊडीमोर-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.

- 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 दिसंबर और 2, 4, 5, 7, 9 जनवरी को पनवेल से चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-ग्वालियर-ऊडीमोर-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

- 24 से 26 दिसंबर तक एलटीटी से चलने वाली 11015 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

- 23 दिसंबर को यशवन्तपुर से चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

कंट्रोल

- 5 दिसंबर को एलटीटी से चलने वाली 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-भीमसेन खंड पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 18 जनवरी को पुणे से चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-भीमसेन खंड पर 20 से 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 19 से 21 दिसंबर और 13 से 22 जनवरी तक गोरखपुर से चलने वाली 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस, 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस, 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर सेंट्रल खंड पर 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

- 3 दिसंबर को एलटीटी से चलने वाली 15064 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-भीमसेन खंड पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 6, 8, 10, 13, 15, 22, 27 दिसंबर गोरखपुर से चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के मध्य पर 30 से 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 7 व 14 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के मध्य 20 से 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 9 व 29 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 15063 गोखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 17 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।