क्या खास है मॉर्केट में

ज्योतिषाचार्र्यों की मानें तो मां दुर्गा की पूजा जितनी विधि विधान से की जाए, माता रानी अपने भक्तों पर उतनी ही कृपा बरसाती हैं.  यही वजह है गोरखपुराइट्स पूजा में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। यही वजह है बाजार में इस बार जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता से मां की पोशाकें आई हैं। यह इतनी मनमोहक है कि इसे बार बार देखने को मन करता है।

कुछ बात है मां दुर्गा की पोशाक में

सिटी मॉल के नारायणी द बुटिक सेलेक्शन शॉप के ऑनर आशीष बैरोलिया बताते हैं कि इस बार नवरात्र पर पूजा अर्चना के लिए लिए स्पेशल डिजाइंस के अट्रैक्टिव आईट्म्स हैं। वे बताते हैं कि जयपुर के फैंसी कपड़े से बनी माता जी के लिए पोशाक आए हैं। यह रेशम और जरी से बनी हुई है। यह सभी साइज में एवेलेबल है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 50-500 रुपए तक की रेंज में हैं। मां दुर्गा के श्रृंगार के लिए मुकुट, माला, तिलक, सिंहासन, कंगन, चूड़ी आदि के लेटेस्ट आइटम्स मार्केट में हैं।

सज गए मां दुर्गा के दरबार

सिटी के गोलघर स्थित काली मंदिर, बुढिय़ा माई मंदिर, तरकुलहा देवी, झारखंडी मंदिर, गोरखनाथ मंदिर आदि जगहों पर दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। फूल, माला, नारियल, अगरबत्ती, चुनरी से पूरा मार्केट सज गया है। नवरात्र के फस्र्ट डे उमडऩे वाले भक्तों के जनसैलाब को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

सबसे ज्यादा है इनकी डिमांड

- चुनरी

- पोशाक

- मूर्तियां

- चूड़ी

नारियल, फूल और मालाओं से सजा मॉर्केट

पूजा आइट्म्स          रेट्स

नारियल             20-35 रुपए

लक्षीदाना           02-15 रुपए

अगरबत्ती            05-50 रुपए

बिंदी                 01-35 रुपए

सिंदूर                 05-30 रुपए

चुनरी                 10-200 रुपए

इस बार नवरात्र पर पूजा अर्चना के लिए लिए स्पेशल डिजाइंस के अट्रैक्टिव आईट्म्स हैं। जयपुर के फैंसी कपड़े से बनी पोशाक की बात ही निराली है।

-आशीष बैरोलिया, नारायणी द बुटिक सेलेक्शन, सिटी मॉल