गोरखपुर (ब्यूरो)।इस नक्षत्र का अर्थ है बलवान या महान। शपथ ग्रहण के बाद मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी मिलकर गोरखपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भाजपा की बहुमत की नगर निगम सरकार गोरखपुर के विकास में नया कीर्तिमान दर्ज करेगी।

भाजपा के विकास को जनता का समर्थन: रविकिशन

कार्यक्रम को सांसद रवि किशन ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, भाजपा के विकास कार्यों पर जनता ने फिर से समर्थन दिया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ऑडिटोरियम खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम में आए कई गणमान्यों के लिए अलग से कुर्सी मंगाई गई। पार्षदों के साथ आए कई लोगों को खड़े होकर कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा। भीड़ से थोड़ी बहुत अव्यवस्था भी रही। ऑडिटोरियम में जगह न मिलने से कई लोग बाहर भी टहलते नजर आए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, एमएलसी देवेंद्र सिंह, विधायक महेंद्र पाल सिंह, विपिन सिंह, पूर्व मेयर सत्या पांडेय, सीताराम जायसवाल, गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी कमलनाथ, योगी सोमनाथ, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, कमिश्नर रवि एनजी आदि मौजूद रहे।

तीन ग्रुप में पार्षदों को दिलाई शपथ

मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव ने तीन ग्रुप में पार्षदों को शपथ दिलाई। पहले ग्रुप में वार्ड एक से 27, दूसरे में 28 से 54 और तीसरे में 55 से 80 के पार्षद शामिल रहे। हालांकि कुछ पार्षदों के न पहुंचने के कारण वह शपथ नहीं ले सके। उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ के उपरांत खूब समर्थकों ने खूब नारे लगाए।

कोल्डड्रिक के लिए मारामारी

कार्यक्रम के बीच समर्थकों में कोल्डड्रिंक के लिए खूब मारा मारी मची। आलम यह रहा है कि नौबत छीनाझपटी तक आ गई। यह नजारा देखकर हर कोई दंग था। हद तो तब हो गई जब कर्मचारियों के हाथ से कोल्ड ड्रिक छीनकर समर्थक लेकर भाग गए। हालांकि व्यवस्था भरपूर होने के चलते किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। सभी को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और कोल्डड्रिक मिला। कोल्डड्रिक के लिए छीनाझपटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खूब चर्चाएं रहीं।

हम सबका सौभाग्य है कि गोरखपुर सीएम योगी का गृहनगर है। इस नगर को विकास की मुख्य धारा में लाने का उनका प्रयास सभी को विदित है। एम्स, उर्वरक कारखाना, आयुष विश्वविद्यालय, रामगढ़ताल का भव्य स्वरूप, चिडिय़ाघर, एयरपोर्ट का विस्तार, औद्योगिक विकास समेत बहुत से कार्य हुए हैं और हो रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व में नगर निगम गोरखपुर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा।

डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, मेयर गोरखपुर